Premanand Maharaj Video: राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा- 'मैं आपको किडनी देना चाहता हूं', शिल्पा शेट्टी रह गईं हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से मिले। इस दौरान राज कुंद्रा ने महाराज के सामने अपनी खास इच्छा जताई। देखिए वीडियो।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की
Premanand Maharaj Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपने पति राज कुंद्रा के साथ वृंदावन पहुंची जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान राज कुंद्रा ने भावुक होकर महाराज के सामने अपनी अनोखी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह महराज को अपनी एक किडनी दान करना चाहते हैं।
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज से क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत के दौरान महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और वह पिछले 10 साल से इस स्थिति में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मृत्यु का भय नहीं है क्योंकि सब ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है। यह सुनकर राज कुंद्रा ने कहा, “मैं पिछले दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं। आपके वीडियो मेरे सभी सवालों के जवाब देते हैं। आप सबके लिए प्रेरणा हैं। अगर मेरी मदद से कुछ हो सकता है तो मेरी एक किडनी आपके नाम है।”
महाराज ने राज कुंद्रा की पेशकश को भावपूर्वक मना करते हुए कहा, “आपका खुश रहना ही मेरे लिए काफी है। जब तक भगवान का बुलावा नहीं आता, तब तक एक किडनी के कारण हम इस दुनिया को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन मैं आपका भाव स्वीकार करता हूं।”
प्रेमानंद महाराज से कई सेलेब्रिटीज ले चुके जीवन ज्ञान
प्रेमानंद महाराज अपने सरल स्वभाव गहरे प्रवचन-बोल और भगवान राधा-कृष्ण के प्रति भक्ति के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। उनके प्रवचन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों लोग सुनते हैं। वह डिजिटल युग में एक बड़े आध्यात्मिक मार्गदर्शक बन चुके हैं। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, मिका सिंह, आशुतोष राणा, हेमा मालिनी और रवि किशन समेत कई मशहूर हस्तियां उनके दर्शन कर चुकी हैं।