60 crore Fraud case: शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से ₹15 करोड़ मिलने की खबरों को बताया झूठ; करेंगी कोर्ट केस

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा से ₹15 करोड़ मिलने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। ये मामला शिल्पा-राज के 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है।

Updated On 2025-09-26 15:23:00 IST

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

Shilpa Shetty fraud case:  बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस की EOW की जांच में सामने आया कि करीब 10 साल पहले राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा को ₹15 करोड़ का ट्रांसफर किए थे। लेकिन अब इन खबरों को शिल्पा शेट्टी ने सिरे से खारिज किया है। उनके वकील ने बयान जारी करते हुए इन दावों को 'पूरी तरह झूठा और बदनाम करने की साजिश' बताया है।

इसको लेकर शिल्पा कोर्ट का रुख भी करेंगी और मानहानि का केस करने की योजना में हैं।

शिल्पा के वकील का बयान

15 करोड़ रुपय मिलने की खबरों पर शिल्पा शेट्टी के वकील ने मीडिया को दिए आधिकारिक बयान में कहा गया- "यह खबर पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और जानबूझकर फैलाई गई है ताकि मेरी क्लाइंट की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। हम इस साजिश की जड़ तक जाएंगे और कानून के तहत आपराधिक और कानूनी कार्रवाई करेंगे।"

वकील ने साफ किया कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को ऐसा कोई पैसा कभी नहीं मिला है और यह पूरा मामला फिलहाल कोर्ट में होने के कारण ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती।

ये भी पढ़ें- ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी: बिपाशा बसु और नेहा धूपिया को मिले थे करोड़ों रुपए! राज कुंद्रा ने खोले 'राज़'

शिल्पा करेंगी कानूनी कार्रवाई

बयान में यह भी कहा गया कि इस तरह की झूठी खबरें शिल्पा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रही हैं और वे अब कानूनी सुरक्षा लेने के लिए मजबूर हैं। वकील ने कहा- "शिल्पा अब इस मानहानि से बचने के लिए कानून का सहारा लेने को तैयार हैं। उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और आगे भी करेंगी, लेकिन जो मीडिया संस्थान बिना तथ्यों की पुष्टि किए इस तरह की भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

राज-शिल्पा के धोखाधड़ी मामले के बारे में

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज कुंद्रा ने जांचकर्ताओं के सामने दावा किया कि उन्होंने ₹60 करोड़ का कुछ हिस्सा अभिनेत्री बिपाशा बसु और नेहा धूपिया और निर्माता एकता कपूर को उनकी प्रोफेशनल फीस के रूप में दिया था। राज ने हाल ही में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की पूछताछ में अपना बयान दर्ज कराया है जिसमें पैसे ट्रांस्फर की बात कही गई है। 

बताते चलें, शिल्पा -राज पर मुंबई के एक उद्योगपति ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है और केस किया है।

Tags:    

Similar News