'उसने मुझे मैच्योरिटी दी': शहनाज गिल ने बताया सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कैसे बदली उनकी जिंदगी
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर उनकी करीबी दोस्त अभिनेत्री शहनाज़ गिल ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी लाइफ में कैसा बदलाव आया।
शहनाज गिल ने बताया सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कैसे बदल गई उनकी जिंदगी।
Shehnaaz Gill on Sidharth Shukla death: अभिनेत्री शहनाज़ गिल का रिश्ता दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बेहद खास रहा है। 'बिग बॉस 13' से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई जो एक करीबी रिश्ते में बदल गई। 2 सितंबर 2021 को 40 वर्ष की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे शहनाज़ पूरी तरह टूट गई थीं। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ की मौत के बाद अपने जीवन में आए बदलावों पर दिल खोलकर बात की है।
'सिद्धार्थ ने मुझे बहुत मैच्योरिटी दी'
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शहनाज़ ने कहा, "सिद्धार्थ मुझे बहुत मैच्योरिटी दे कर गए हैं। जब वो सब हुआ (सिद्धार्थ की मौत), उसके बाद मैं मैच्योर हो गई। नहीं तो मैं वही बिग बॉस वाली शहनाज़ होती — जो दुनिया की किसी चीज़ की परवाह नहीं करती थी।”
उन्होंने बताया कि बिग बॉस 13 के दौरान वह बेहद बेफिक्र और सीधी-सादी थीं, लेकिन जीवन के इस गहरे सदमे ने उन्हें अंदर से बदल दिया। एक्ट्रेस ने कहा- “लोग सोचते हैं कि उस लड़की ने कुछ नहीं झेला, लेकिन वो भी स्ट्रगल कर चुकी है। पहले मैं बहुत कैज़ुअल थी, सोचती नहीं थी कि क्या बोलना है, क्या करना है। अब ज़िंदगी ने बहुत कुछ सिखा दिया है।”
'तब मैं प्योर थी, अब जिंदगी बदल गई'
शहनाज़ ने आगे कहा कि कभी-कभी जब बिग बॉस 13 के वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर आते हैं, तो वह खुद देखकर हैरान रह जाती हैं। उन्होंने कहा- “कभी-कभी सोचती हूं- मैं क्या थी? इतनी खुश, इतनी निश्चिंत। जो मन में आता था, बोल देती थी। अब मैं सोचने लगी हूं कि वो लड़की कितनी प्योर थी। ज़िंदगी अपने आप बदल गई।”
उन्होंने यह भी बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें मुंबई में रहने और खुद को बेहतर बनाने के लिए इंस्पायर किया था। शहनाज ने कहा- “मैं तो चंडीगढ़ वापस जाने वाली थी, लेकिन उसने कहा – ‘नहीं, यहीं रहना है।’ उसने सब मैनेजमेंट मुंबई में करवा दिया। मुझे कुछ नहीं पता था। फिर मैंने खुद पर काम किया — अपने ग्रूमिंग पर, अपने लुक्स पर और अपने करियर पर।”
शहनाज़ का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो हाल ही में शहनाज़ गिल पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने निर्मल ऋषि और उदयबीर संधू के साथ डबल रोल निभाया है।