'मत जाओ शेफाली…’ अर्थी से लिपटकर रो पड़े पति पराग, माथे को चूमकर दी अंतिम विदाई; देखें इमोशनल वीडियो

‘मत जाओ शेफाली…’ — पत्नी की अर्थी से लिपटकर रोते पति पाराग का यह वीडियो दिल तोड़ देने वाला है। शेफाली जरीवाला की अंतिम विदाई का इमोशनल दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें ये भावुक पल।

Updated On 2025-06-29 12:41:00 IST

Shefali Jariwala ki antim vidai video

फेमस मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका शुक्रवार देर रात निधन हो गया। उनकी अचानक हुई मौत से फैन्स, टीवी इंडस्ट्री और उनके करीबी सदमे में हैं। शनिवार को जब शेफाली की अंतिम यात्रा निकली, तो वहां बेहद भावुक माहौल देखने को मिला। सबसे ज्यादा टूटे नज़र आए उनके पति पाराग त्यागी, जो अंतिम क्षणों में अपनी पत्नी की अर्थी से लिपटकर बिलखते रहे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाराग शेफाली के पार्थिव शरीर के पास बैठकर उनका माथा चूमते हैं और फूट-फूटकर रोते हुए कहते हैं- “मत जाओ शेफाली…” यह मंजर देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं। यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग पाराग के इस टूटे हुए रूप को देखकर गहरी संवेदना जता रहे हैं।

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा टीवी जगत

शेफाली की अंतिम विदाई में कई टीवी सितारे पहुंचे। शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और मीका सिंह जैसे नामी चेहरे श्मशान घाट पर मौजूद थे। सभी ने नम आंखों से शेफाली को श्रद्धांजलि दी।

अचानक हुआ कार्डियक अरेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली को शुक्रवार रात अचानक सीने में दर्द हुआ। पाराग उन्हें तुरंत मुंबई के एक अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

2002 में 'कांटा लगा' से मिली थी पहचान
शेफाली जरीवाला को सबसे ज्यादा पहचान 2002 में आए सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मिली थी। इसके बाद उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में काम किया। बाद में उन्होंने रियलिटी शोज़ नच बलिए और बिग बॉस 13 में भी भाग लिया, जहां उनकी मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Tags:    

Similar News