Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के मौत से सदमे में इंडस्ट्री; मीका सिंह, काम्या और हिमांशी समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख
शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर से मनोरंजन जगत शोक में डूब गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर उनके लिए श्रद्धांजलि और भावनात्मक पोस्ट साझा कर रहे हैं।
Shefali Jariwala death: 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग भी उनके साथ अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि पराग ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
खबर सामने आते ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स गमगीन हो उठे और सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि देने लगे।
शेफाली के निधन पर किसने क्या कहा
मीका सिंह ने शेफाली की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं सदमे में हूं... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त हमें छोड़कर चली गई हैं। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कान और जोश के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।"
हिमांशी खुराना ने लिखा, "बिग बॉस... मुझे लगता है वह जगह शापित है।"
काम्या पंजाबी ने कहा, "मैं इस खबर को भूल नहीं पा रही हूं। मेरा दिल टूट रहा है। शेफाली..."
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दिल बहुत भारी है। मुझे यकीन नहीं हो रहा। इतनी जल्दी चली गईं।’
कीकू शारदा ने लिखा, "यह चौंकाने वाला है! मैंने उनके साथ कुछ वेब शो में काम किया है, वह ऊर्जा से भरपूर थीं, जीवन से भरपूर थीं, हमेशा सभी का अभिवादन एक बड़ी उज्ज्वल मुस्कान के साथ करती थीं।
शेफाली, मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा, तुम एक खूबसूरत आत्मा थीं। शांति से विश्राम करो। ओम शांति।"
किश्वर मर्चेंट ने लिखा, "बहुत भारी मन से बिस्तर पर लेटी हूं। बहुत जल्दी चली गईं। RIP शेफाली!"
तहसीन पूनावाला ने लिखा, "बिग बॉस 13 में हम साथ थे। पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली... यकीन करना मुश्किल है।"
एली गोनी, राजीव अदातिया और अर्शी खान जैसे सेलेब्स ने भी एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं।
शेफाली जरीवाला का करियर
शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत महज 20 साल की उम्र में की थी। साल 2002 में आया म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ उन्हें रातों-रात स्टार बना गया। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में काम किया।
बता दें कि शेफाली साल 2020 में ‘बिग बॉस 13’ की प्रतिभागी भी रहीं थी।
काजल सोम