Shefali Jariwala death: शेफाली जरीवाला के साथ अंतिम पलों में क्या हुआ? करीबी दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। शेफाली की करीबी दोस्त ने उनकी आखिरी रात और हालात को लेकर भावुक खुलासे किए हैं।
शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हो गया।
Shefali Jariwala death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री समेत उनके फैंस को गहरा झटका लगा है। 42 वर्षीय अभिनेत्री का शुक्रवार रात निधन हो गया। अब, उनकी करीबी दोस्त और टीवी अभिनेत्री पूजा घोष ने शेफाली के अंतिम पलों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि शेफाली हमेशा से बेहद स्वास्थ्य के प्रति जागरूक थीं। वह न केवल सही खानपान रखती थीं, बल्कि यह उनकी लाइफस्टाइल का हिस्सा था।
शेफाली के निधन की रात क्या हुआ?
पूजा के अनुसार, "एक दिन पहले उनके घर में सत्यानारायण की पूजा हुई थी। घर तब भी सजा हुआ था, जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। पूजा के बाद शेफाली ने सामान्य खाना खाया और अपने पति पराग त्यागी से कहा कि वो कुत्ते को घुमा लाएं।"
जैसे ही पराग नीचे गए, घर में मौजूद हेल्पर ने फोन कर कहा, “दीदी की तबीयत ठीक नहीं लग रही।” चूंकि कुत्ता भी बहुत बूढ़ा था, पराग ने हेल्पर को नीचे बुला लिया और खुद ऊपर लौटे।
"जब पराग ऊपर पहुंचे, तो देखा कि शेफाली की नब्ज चल रही थी, लेकिन उनकी आंखें नहीं खुल रही थीं और शरीर पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया था। तब पराग को समझ में आ गया कि कुछ गंभीर है। उन्होंने तुरंत शेफाली को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया," पूजा ने कहा।
शेफाली ने IV ड्रिप ली थी
पूजा ने यह भी स्वीकार किया कि शेफाली नियमित रूप से विटामिन C की IV ड्रिप लेती थीं। उन्होंने बताया कि मृत्यु की रात भी शेफाली ने एक IV ड्रिप ली थी। हालांकि, पूजा ने इसके खतरे से इनकार करते हुए कहा कि "यह दुबई में आम है और कोई असामान्य बात नहीं है।"
पूजा ने आगे बताया कि जब शेफाली की मां अस्पताल से लौटीं, तो उन्हें सीने में दर्द होने लगा। डॉक्टर से संपर्क कर पूजा ने उन्हें दवाइयां दीं और जब तक वे सो नहीं गईं, पूजा उनके पास रहीं।
शेफाली के निधन का कारण
शुक्रवार रात पराग उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। प्रारंभिक रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट को संभावित कारण बताया गया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है और इसे एक आकस्मिक मौत माना है, जिसमें संभावित कारण ब्लड प्रेशर का अचानक गिरना बताया गया है।
शेफाली जरीवाला के निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मीका सिंह, हिमांशी खुराना, रश्मि देसाई सहित कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।