Shakti Shalini teaser: कियारा आडवाणी को अनीत पड्डा ने किया रिप्लेस! 'शक्ति शालिनी' में निभाएंगी लीड रोल

बॉलीवुड की यंगेस्ट एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब आधिकारिक तौर पर फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में लीड रोल निभाएंगी। उन्होंने कियारा आडवाणी को इस फिल्म से रिप्लेस किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली पेशकश है।

Updated On 2025-10-21 13:40:00 IST

कियारा आडवाणी की जगह अनीत पड्डा निभाएंगी ‘शक्ति शालिनी’ का मुख्य किरदार

Shakti Shalini teaser: बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस अनीत पड्डा एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गई हैं। सैयारा से चर्चाएं बटोरने वालीं अनीत अब आधिकारिक रूप से ‘शक्ति शालिनी’ में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाएंगी। पहले फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आने वाली थीं जिन्हें अनीत पड्डा ने रिप्लेस कर दिया है।

यह फिल्म ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में बनाने वाले मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म होगी। शक्ति शालिनी की पहली झलक मेकर्स ने दिवाली के दिन जारी की।

शक्ति शालिनी का टीज़र

टीज़र की झलक दिवाली पर रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘थम्मा’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में किया गया। स्क्रीन पर लीड एक्ट्रेस के नाम अनीत का इंट्रो दिया गया जिसमें लिखा था- “संरक्षक। संहारक। सबकी जननी। ‘शक्ति शालिनी’ में अनीत पड्डा। शक्ति प्रकट होगी– 24 दिसंबर, 2026 को।”

इस टीज़र के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर अनीत को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ‘सैयारा’ में अपनी पहली फिल्म से दर्शकों का ध्यान खींचने वाली अनीत अब एक पावरफुल, लीडिंग किरदार में नजर आएंगी।

फैंस के रिएक्शन

एक फैन ने लिखा, “अब यह फिल्म अनीत की एक्टिंग रेंज की असली परीक्षा होगी। बहुत उम्मीदें हैं।” दूसरे ने कहा, “अगर वह इस रोल को निभा लेती हैं, तो नई जनरेशन को एक मजबूत मैनस्ट्रीम एक्ट्रेस मिल सकती है।” एक यूज़र ने टिप्पणी की, “‘सैयारा’ के बाद प्रेशर ज़रूर है, लेकिन यह रोल उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।”

‘शक्ति शालिनी’ रिलीज़ डेट
फिल्म 24 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिलहाल इस फिल्म की अन्य कास्ट के बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News