Suhana Khan legal trouble: जमीन खरीदने के लिए शाहरुख खान की बेटी बनीं 'किसान'! जानिए मामला

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का नाम विवादों में फंस गया है। अलीबाग में एक कृषि भूमि खरीद को लेकर सुहाना को कानूनी रूप से गुजरना होगा। जानिए पूरा मामला।

Updated On 2025-09-02 18:30:00 IST

सुहाना खान कृषि भूमि खरीद को लेकर विवादों में हैं।

Shahrukh khan daughter Suhana khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान का नाम एक जमीनी सौदे के विवाद में सामने आया है। उन्होंने महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित थल गांव में एक कृषि भूमि खरीदी है, जो नियमों के खिलाफ मानी जा रही है। खबरों के मुताबिक, ये जमीन किसानों को अलॉट की गई थी जो सुहाना ने खरीदी है। आरोप है कि ये जमीन बिना परमिशन और कागजी प्रक्रिया के खरीदी गई है।

जानिए क्या है मामला

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह ज़मीन 1968 में महाराष्ट्र सरकार ने 'खोटे परिवार' को खेती के लिए अलॉट की थी। अलॉटमेंट के समय साफ शर्तें रखी गई थीं कि जब तक कि जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति न हो तब तक; इस जमीन को न तो बेचा जा सकता है, न ट्रांसफर किया जा सकता है, और न ही गिरवी रखा जा सकता है।

इसके बावजूद, इस जमीन के मूल वारिस- अनजली, रेखा और प्रिया खोटे (परिवार) ने मई 2023 में यह जमीन सुहाना खान को बेची थी। इसे खोटे परिवार ने ₹12.91 करोड़ में सुहाना को बेचा था लेकिन कलेक्टर की अनुमति नहीं ली थी।


रजिस्ट्रेशन में 'किसान' बताई गईं सुहाना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जमीन की रजिस्ट्री के दौरान सुहाना ने ₹77.46 लाख की स्टांप ड्यूटी दी थी। रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स में उन्हें 'किसान' बताया गया है। जमीन का मालिकाना हक 'देजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड' नाम की कंपनी पर दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी गौरी खान की मां और भाभी द्वारा चलाई जा रही है।

अब सरकार द्वारा किसान को दी गई जमीन को सीधे तौर पर बेचा नहीं जा सकता जिसके चलते सुहाना खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में अलीबाग तहसीलदार को मुंबई रेजिडेंट डिप्टी कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपनी होगी जिसके आधार पर जांच की जाएगी।

सुहाना की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुहाना खान ने 'द आर्चीज़' से फिल्मों में डेब्यू किया था। अब वह अपकमिंग फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ पिता शाहरुख खान अहम भूमिका में होंगे। उनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।

यह फिल्म पहले अक्टूबर 2026 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन शाहरुख खान की चोट के चलते इसकी रिलीज़ टाल दी गई है। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News