Rocky Aur Rani: धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर शबाना आजमी का जवाब हुआ वायरल, जानें क्या कहा
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन पर मचे बवाल के बाद अब शबाना आजमी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने जो कहा वो जवाब काफी वायरल हो रहा है।
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी
Dharmendra Kissing Scene: साल 2023 में आई करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सफल रही थी। इस फिल्म में एक खास सीन जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो था धर्मेंद्र और शबाना आज़मी का किसिंग सीन। इस सीन पर काफी बवाल भी मचा और कुछ लोगों ने आलोचना भी की। अब इसको लेकर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
किसिंग सीन पर बोलीं शबाना आज़मी
एक मीडिया से बातचीत में शबाना आजमी ने इस सीन पर हंसते हुए कहा, "इसे इतनी बड़ी बात बना दी, जैसे फिल्म का यही एक मुख्य हिस्सा हो! लेकिन लगता है कि इसने लोगों को थोड़ा हंसाया भी है। ये सीन एक सेकंड में खत्म हो गया।"
उन्होंने आगे कहा कि सबसे मज़ेदार बात तो फिल्म में जया बच्चन के किरदार का बेहोश हो जाना था, जो इस सीन के तुरंत बाद आता है।
'रोमांस का उम्र से कोई संबंध नहीं'
74 वर्षीय अभिनेत्री ने रोमांस पर अपनी सोच साझा करते हुए कहा- “मेरे लिए रोमांस सिर्फ फूलों से तुलना नहीं है। जवानी में हर किसी की उम्मीदें अलग होती हैं, लेकिन असली मायने में प्यार वो है जो ज़िंदगी की मुश्किलों को आसान बना देता है, चाहे साथ हों या दूर।"
गौरतलब है कि करण जौहर ने 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए 7 साल बाद निर्देशन में वापसी की थी और यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार रही। हाल ही में करण ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में इश बात पर इशारा किया है कि वह इस फिल्म के दो किरदार जामिनी और कनवल को लेकर एक अलग फिल्म बना सकते हैं जिसे धर्मेंद्र और शबाना आजमनी ने निभाया था।