सारा तेंदुलकर का बोल्ड अंदाज़, इंवेट के दौरान ब्लैक गाउन में बिखेरा ग्लैमर
सारा तेंदुलकर ने वोग ब्यूटी एंड वेलनेस ऑनर्स इवेंट में ब्लैक गाउन में अपना ग्लैमरस लुक दिखाया, जो हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा।
जब बात होती है क्लास और एलिगेंस की, तो सारा तेंदुलकर का नाम सबसे आगे आता है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा न केवल एक ग्लैमरस पर्सनालिटी हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी हर बार चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में वोग ब्यूटी एंड वेलनेस ऑनर्स इवेंट में सारा ने अपने लेटेस्ट लुक से सबका ध्यान खींचा। ब्लैक गाउन में उनका स्टाइलिश और ग्रेसफुल अवतार एक बार फिर यह साबित करता है कि वे फैशन की दुनिया की नई सेंसेशन बन चुकी हैं।
बता दें, सारा तेंदुलकर का फैशन हमेशा कुछ अलग और क्लासी होता है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। इवेंट में जब सारा ब्लैक गाउन पहनकर पहुंचीं, तो मानो सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। उनका यह शानदार आउटफिट काफी खूबसूरत था और इसकी कीमत लगभग ₹38,800 बताई जा रही है।
सारा की ज्वैलरी पर डाले नजर
सारा की यह ड्रेस उनके शरीर पर खूबसूरती से हाइलाइट कर रही थी। स्कर्ट की बात करें तो इसका वेलवेटी फैब्रिक नीचे की तरफ बड़ा ही सुंदर था। जिसने पूरे लुक में एक स्टाइलिश अंदाज दे दिया था। नीचे की तरफ जो प्लीटेड डीटेलिंग थी, वह दूर से ही इस ड्रेस में तड़का लगा रही थी।उन्होंने अपनी नेकलाइन को खुला रखा और ज्यादा ज्वैलरी से दूरी बनाई थी। बस कानों में शाइनी डायमंड स्टड्स और एक नाज़ुक डायमंड ब्रेसलेट ही उनके लुक को कम्प्लीट करने के लिए काफी था।
सारा की ग्लोइंग स्किन
सारा की स्किन वैसे भी ग्लोइंग रहती है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने मेकअप से और भी ज्यादा ग्लैमर बना दिया था। उन्होंने अपने चेहरे पर जो मेकअप किया था, उससे काफी निखार आ गया था। हल्का सा ब्लश और कॉन्टूर उनकी गालों को एक रोजी-ब्रॉन्ज़ ग्लो दे रहा था। होंठों पर सारा ने मैट फिनिश वाला मरून शेड चुना, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा था। वहीं आंखों के मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे स्मोकी रखा था।
कुल मिलाकर, सारा तेंदुलकर ने इस इवेंट में अपने ग्लैमर और ग्रेस से एक बार फिर सभी को इंप्रेस कर दिया और यह साबित कर दिया कि वे किसी भी रेड कारपेट की शान बन सकती हैं।