Sara Khan Wedding: लाल लहंगे में सजी दुल्हन, दोनों रीति-रिवाज से हुई शादी, देखें फोटोज
Saaraa Khan Wedding: टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा की, जहां दो धर्मों, दो परंपराओं और दो दिलों के मिलन की खूबसूरत झलक देखने को मिली।
एक्ट्रेस सारा खान (Image: ssarakhan)
Sara Khan Wedding: शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं होती, बल्कि दो संस्कृतियों, दो परंपराओं और दो दिलों की खूबसूरत कहानी होती है। टीवी शो 'बिदाई' से दिलों में जगह बनाने वाली सारा खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी के नए अध्याय की झलक दुनिया के साथ साझा की। लाल जोड़े में सजी दुल्हन और सिंदूर भरते हुए हर किसी को यह याद दिला गईं कि प्रेम जब सच्चा हो, तो रस्में सिर्फ परंपराएं नहीं रहतीं, भावनाओं की भाषा बन जाती हैं।
सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं
टीवी शो 'बिदाई' में अपने रोल से मशहूर हुईं सारा खान ने हाल ही में अपने पति कृष पाथक के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में उनका लाल ब्राइडल लुक और सिंदूर भरने की रस्म के दौरान कैप्चर किए गए खूबसूरत पल फैंस के दिल जीत रहे हैं। दरअसल, हिंदू परंपरा में लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि यह समृद्धि, सौभाग्य और नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक है।
खास पल की झलक तस्वीरों में दिखी
सारा ने तस्वीरों के साथ एक बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखते हुए कहा कि, “मांग का ये सिंदूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा ‘हम’ का नूर है।” इस एक लाइन ने उनके दिल की गहराई और उस पल की भावनाओं को पूरी तरह शब्दों में भर दिया। तस्वीरों में साफ दिखाई देता है कि कृष जैसे ही उनके मांग में सिंदूर भरते हैं, सारा की आंखों में खुशी चमक उठती है। यह पल सिर्फ शादी की रस्म नहीं था, यह दो रिश्तों का सच्चा मिलन था।
दोनों धर्मों की परंपराओं के साथ हुई शादी
सारा खान और कृष पाथक ने एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हुए हिंदू रस्में और निकाह, दोनों परंपराओं से शादी की। उनके इस कदम ने एक खूबसूरत संदेश दिया कि प्रेम का कोई धर्म नहीं होता, बल्कि यह दो परिवारों को जोड़कर एक नया रिश्ता बनाता है। निकाह के लिए सारा ने बहुत ही सिंपल क्रीम कलर का आउटफिट चुना। उनके इस आउटफिट पर हल्के सिल्वर और गोल्ड एम्ब्रॉयडरी थी। उन्होंने अपने सिर पर हल्का दुपट्टा रखा, जिसमें उनका लुक खूबसूरत दिखाई दे रहा था।
परंपरा और प्रेम की खूबसूरत झलक
एक्ट्रेस सारा और कृष की शादी की ये तस्वीरें इस बात की समझाती हैं कि, जब प्रेम और सम्मान साथ हो, तो हर रस्म और हर पल खूबसूरत बन जाता है। चाहे हिंदू शादी के लाल रंग की चमक हो या निकाह की क्रीम रंग की सादगी, दोनों में एक बात कॉमन थी...दो दिलों का सच्चा मिलन।