'हमें किसी की मंजूरी नहीं चाहिए': सारा खान ने इंटरफेथ शादी पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने अभिनेता कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की है। इंटरफेथ शादी को लेकर ट्रोलिंग पर अब सारा ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
एक्ट्रेस सारा खान ने अभिनेता कृष्ण पाठक संग कोर्ट मैरिज की (Photo-Instagram)
Sara Khan Wedding: टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में अभिनेता कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज की है। शादी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जहां उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं, वहीं कुछ लोगों ने उनकी इंटरफेथ मैरिज को लेकर ट्रोल भी किया। अब सारा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
'हमारे परिवारों की रजामंदी ही हमारे लिए काफी है'
सारा ने वीडियो में कहा, "कृष्ण और मैं अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन हम दोनों का मानना है कि हमारे धर्मों ने हमें प्यार करना सिखाया है। हमारे परिवारों ने हमें सबसे पहले दूसरों का सम्मान करना और किसी को ठेस न पहुंचाना सिखाया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम सिर्फ अपने वेल विशर्स के साथ अपनी शादी की खुशी साझा कर रहे हैं, किसी से अनुमति नहीं मांग रहे। हमें हमारे परिवारों और कानून की मंजूरी मिल चुकी है। मेरे और मेरे भगवान के रिश्ते के बीच किसी को बोलने का हक नहीं है। कोई भी धर्म किसी और के धर्म को नीचा दिखाने या किसी की जिंदगी में दखल देने की इजाजत नहीं देता।"
निकाह के बाद धूम-धाम से शादी करेंगे सारा और कृष
सारा ने बताया कि जल्द ही वे दोनों अपने-अपने रीति-रिवाज़ों के अनुसार शादी करेंगे। "हम निकाह भी करेंगे और पहाड़ी रीति से फेरे भी लेंगे," उन्होंने बताया। वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "आप सभी का धन्यवाद... प्यार, सिर्फ प्यार और ढेर सारा प्यार।"
सारा के पोस्ट पर कृष्ण पाठक ने शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का गाना कमेंट किया – "तुझ में रब दिखता है… यारा मैं क्या करूं।"
सारा की दूसरी शादी
बता दें कि सारा खान इससे पहले अभिनेता अली मर्चेंट से 'बिग बॉस 4' के दौरान टेलीविज़न पर शादी कर चुकी थीं, लेकिन दोनों साल 2011 में अलग हो गए थे। सारा को टीवी शो 'सपना बाबुल का...बिदाई' और 'राम मिलाई जोड़ी' से खास पहचान मिली।