एक्ट्रेस Sara Ali Khan का बॉस लेडी लुक, ऑल-व्हाइट में दिखा रॉयल स्टाइल
एक्ट्रेस सारा अली खान का ऑल-व्हाइट बॉस लेडी लुक कापी खूबसूत दिखाई दे रहा था। जानिए इस लुक की खास बातें और फैशन डीटेल्स।
जब बात हो स्टाइल और ग्रेस की तो एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाता है। चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न आउटफिट, सारा हर अंदाज में अपना यूनिक टच लेकर आती हैं। इस बार उन्होंने जो लुक कैरी किया, उसने एक बात तो साफ कर दी कि सारा सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक बॉस लेडी भी हैं। उनका ऑल-व्हाइट लुक न केवल खूबसूरत था, बल्कि उसमें आत्मविश्वास और क्लाल को परफेक्ट दिखा रहा था।
गोल्डन बटन वाला व्हाइट कोर्ट
सारा ने जो व्हाइट कोर्ट पहना, उसमें लगे गोल्डन बटन उनके लुक में पावरफुल टच ला रहे थे। कोर्ट की फिटिंग और कट्स इतने परफेक्ट थे कि वे काफी खूबसूरत लग रही थीं। यह लुक क्लासिक भी था और ट्रेंडी भी।
गोल्डन इयररिंग्स पहने हुए थे
सारा ने कानों में गोल्डन राउंड इयररिंग्स पहने थे, जो उनके आउटफिट के गोल्डन बटनों से मैच कर रहे थे। ये एक्सेसरीज़ बेहद सुंदर था, साथ ही लुक में एक रॉयल टच लेकर आया था।
न्यूड लिपस्टिक और हल्का मेकअप
सारा का मेकअप भी उनके लुक की तरह खूबसूरत लग रहा था। न्यूड लिपस्टिक और हल्के ब्लश से उन्होने अपने नैचुरल लुक को सामने रखा और ये दिखाया कि ग्रेसफुल दिखने के लिए जरूरी नहीं कि मेकअप की परतें लगाई जाएं।
बॉडी लैंग्वेज में दिखा कॉन्फिडेंस
उनकी चाल और पोज के साथ आंखों में आत्मविश्वास इस बात का सबूत था कि ये सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि अंदाज की बात है। सारा ने अपने लुक को इस तरह कैरी किया जैसे वो कह रही हों “मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं और मुझे किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं।”
एक्ट्रेस सारा अली खान का ये ऑल-व्हाइट बॉस लेडी लुक उन सभी के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो कम शब्दों में बहुत कुछ कह देना चाहते हैं। अगर आप भी अपने ऑफिस या किसी खास मौके पर पावरफुल लुक चाहती हैं, तो उनका ये अंदाज़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। स्टाइल में सादगी और कॉन्फिडेंस का यह मेल, हर किसी के वॉर्डरोब में होना चाहिए।