Sara Ali Khan का देसी एयरपोर्ट लुक, व्हाइट सूट और मोजरी में आईं नजर

एक्ट्रेस सारा अली खान का एयरपोर्ट पर सादा और देसी लुक नजर आया है. व्हाइट सूट, गुलाबी दुपट्टा और मोजरी में बिना मेकअप के भी दिखीं बेहद खूबसूरत लगी हैं।

Updated On 2025-06-28 13:04:00 IST

एयरपोर्ट फैशन आजकल सेलेब्रिटीज़ के स्टाइल सेंस को पहचानने का नया जरिया बन चुका है। चमक-दमक, डिजाइनर कपड़े और हाई प्रोफाइल लुक के बीच जब कोई स्टार सिंपल और सादगीभरे अंदाज में नजर आता है, तो वो दिल को छू जाता है। हाल ही में जब एक्ट्रेस सारा अली खान एयरपोर्ट पर नजर आईं, तो उन्होंने यही कर दिखाया। न ग्लैमर का ओवरडोज, न हेवी मेकअप और न ही किसी बड़े ब्रांड के कपड़े, बस एक व्हाइट सूट, गुलाबी दुपट्टा, मोजरी और खुले बालों में सारा का देसी अंदाज लोगों के दिल में उतर गया। आइए जानते हैं इस लुक की खास बातें और क्यों ये सिंपल लुक बन गया ट्रेंडी स्टाइल स्टेटमेंट।

व्हाइट सूट में दिखीं खूबसूरत

सारा अली खान ने एयरपोर्ट के लिए चुना एक साफ-सुथरा, व्हाइट सूट जिसमें वो काफी ग्रेसफुल नजर आ रही थीं। व्हाइट कलर वैसे भी शांति, सादगी और क्लास का प्रतीक माना जाता है और सारा पर यह रंग बेहद जच रहा था।

गुलाबी दुपट्टे ने बढ़ाई शोभा

सारा ने अपने व्हाइट सूट के साथ हल्के गुलाबी रंग का प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया हुआ था, जो उनके पूरे लुक को एक नाज़ुक टच दे रहा था। यह कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही फ्रेश और समर फ्रेंडली लग रहा था।

मोजरी और बिना मेकअप का सादगीभरा अंदाज

सारा के पैरों में दिखीं परंपरागत मोजरी, जो न सिर्फ कम्फर्टेबल थीं, बल्कि उनके पूरे देसी लुक को और भी खास बना रही थीं। उन्होंने बिना मेकअप लुक को अपनाया था, जो इस बात को साबित करता है कि नेचुरल ब्यूटी और आत्मविश्वास ही असली स्टाइल होता है।

खुले बालों और मुस्कान ने जीता दिल

सादा कपड़े, बिना मेकअप और खुले बाल, लेकिन चेहरे पर वही पुरानी मासूम मुस्कान। सारा का यह लुक उनके जमीन से जुड़े स्वभाव को दर्शाता है। वह यह बताने में यकीन रखती हैं कि सादगी में भी सुंदरता होती है।

'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन में व्यस्त

सारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिर भी उन्होंने एयरपोर्ट लुक को बिना बनावट के, एक दम सहज रूप में अपनाया, जिससे आम लोग खुद को रिलेट कर सकें।

एक्ट्रेस सारा अली खान का यह एयरपोर्ट लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि सादगी और आत्मविश्वास के साथ भी आप स्टाइलिश दिख सकते हैं। उनके इस देसी अंदाज ने न केवल फैशन लवर्स को इंस्पायर किया, बल्कि यह भी साबित किया कि रियल ब्यूटी फेमस ब्रांड्स की मोहताज नहीं होती। अगर आप भी एयरपोर्ट या ट्रैवल के लिए कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं तो सारा का यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

Tags:    

Similar News