'मुझे कोई दबा नहीं सकता': संध्या मृदुल का Video Viral, इंडस्ट्री में काम न मिलने पर निकाली थी भड़ास

अभिनेत्री संध्या मृदुल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में काम न मिलने पर नाराजगी जताई थी। अब एक्ट्रेस ने फैंस को खुशखबरी दी है और जल्द ही कमबैक करने की बात कही है।

Updated On 2025-10-27 19:20:00 IST

संध्या मृदुल ने अपने वीडियो में इंडस्ट्री में काम न मिलने पर जताई थी नाराजगी। 

Sandhya Mridul Video: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री संध्या मृदुल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। इस वीडियो में वह भावुक नजर आ रही थीं और बताया था कि सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स होने के कारण उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने संध्या का सपोर्ट किया था। जिसपर अब खुद संध्या ने नया वीडियो जारी कर फैंस का धन्यवाद किया और अपने कमबैक की बात कही।

“मुझे कोई ज़्यादा देर तक दबा नहीं सकता” — संध्या मृदुल

संध्या ने सोमवार (27 अक्टूबर) को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, “आप सब कमाल के लोग हैं। जिस तरह से आपने मेरा साथ दिया है, वह अविश्वसनीय है। क्या इंस्टाग्राम मुझे बता सकता है कि मेरे कितने फॉलोअर्स हैं? मैं तो उस दौर से काम कर रही हूं जब इंस्टाग्राम था ही नहीं। और आपने यहीं इंस्टाग्राम पर दिखा दिया कि मेरे कितने सच्चे फॉलोअर्स हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे कोई ज़्यादा देर तक दबा नहीं सकता। मेरा मंगल बहुत स्ट्रॉन्ग है। मैं वापस आऊंगी। अभी तो बस सतह खरोंची है, असली तस्वीर तो बाकी है।”

काम न मिलने पर पहले वीडियो में जताई थी नाराज़गी

इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें संध्या ने कहा था कि आजकल “फॉलोअर्स नहीं हैं तो काम नहीं मिलेगा” जैसी प्रवृत्ति ने टैलेंटेड कलाकारों को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा था, “अगर आप मुझे काम नहीं देंगे तो मैं फेमस कैसे बनूंगी? और अगर मैं फेमस नहीं हूं तो मेरे फॉलोअर्स कैसे बढ़ेंगे? यह एक लूप है — नो फॉलोअर्स, नो फेम, नो वर्क।”

कौन हैं संध्या मृदुल?

संध्या मृदुल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जान-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 1994 में टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘साथिया’, ‘पेज 3’, ‘हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि.’, ‘सोचा ना था’ जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। हाल ही में वह वेब सीरीज़ ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में जोधा बाई के किरदार में दिखाई दी थीं।

Tags:    

Similar News