‘लोका चैप्टर 1’ पर सामंथा रुथ प्रभु का रिएक्शन: बोलीं – कल्याणी प्रियदर्शन की ‘चंद्रा’ को देख खड़े हो गए रोंगटे

सामंथा रुथ प्रभु ने ‘लोका चैप्टर 1’ की तारीफ की। बोलीं–कल्याणी प्रियदर्शन की ‘चंद्रा’ को पर्दे पर देखकर रोंगटे खड़े हो गए।

By :  Desk
Updated On 2025-09-06 17:40:00 IST

सामंथा रूथ प्रभु ने की ‘लोका चैप्टर 1’ जमकर तारीफ।

Samantha Ruth Prabhu: भारत की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। रिलीज के साथ ही यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार हो गई है। दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बीच अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने भी फिल्म की सराहना करते हुए इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। जानिए एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा।

सामंथा का रिव्यू हुआ वायरल

सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “लोका देखी और वाह! हर फ्रेम ने मुझे चौंकाया। विजुअल्स, साउंड और एक्शन कमाल के थे। लेकिन सबसे खास पल वह था जब हमारी पहली महिला सुपरहीरो चंद्रा स्क्रीन पर उतरीं। कल्याणी प्रियदर्शन का परफॉर्मेंस अद्भुत है। पूरी टीम को दिल से बधाई।”


उनका यह रिव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और फैन्स भी उनकी इस प्रतिक्रिया पर कमेंट कर रहे हैं।

फिल्म निर्माता ने किया सामंथा का धन्यवाद

फिल्म के निर्माता दुलकर सलमान ने सामंथा की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद सैम! यह पूरी लोकाह टीम के लिए बेहद खास है। ढेर सारा प्यार।”


फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

'लोका चैप्टर 1' भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन चंद्रा का किरदार निभा रही हैं, जो पौराणिक कथाओं और लोककथाओं से प्रेरित एक शक्तिशाली नायिका है।

बता दें कि फिल्म को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है और इसे दुलकर सलमान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी वेफरर फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।इसमें नैस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, नित्या श्री, और सरथ सभा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत

रिलीज़ के पहले हफ़्ते में ही 'लोका चैप्टर 1' ने दुनियाभर में ₹100 करोड़ की कमाई कर ली है। यह साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है। फिल्म का यह आंकड़ा आने वाले हफ्तों में और बढ़ने की संभावना है।

सामंथा का अगला प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही राज एंड डीके की वेब सीरीज़ 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' में नजर आएंगी। इस सीरीज़ में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत जैसे बड़े कलाकार भी होंगे। इस प्रोजेक्ट की रिलीज़ 2026 में तय की गई है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News