Samantha: जिम से निकलते ही पैप्स पर भड़कीं सामंथा रुथ प्रभु, गुस्से में बोलीं- रुक जाओ! Video Viral

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में जिम से निकलते हुए पैपराजी पर भड़कती दिखीं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्से में पैप्स को फटकार रही हैं।

Updated On 2025-06-17 16:41:00 IST

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का वीडियो वायरल

Samantha Ruth Prabhu: साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में जिम से बाहर निकलते समय कुछ परेशान देखा गया। मंगलवार को जिम से वर्कआउट कर बाहर आती सामंथा को जैसे ही पपराज़ी ने घेर लिया और फोटो क्लिक करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने गुस्से में आगबबूला हो गईं और नाराज़गी जताते हुए उन्हें फटकार लगा दी।

सामंथा ने पैप्स पर निकाला गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सामंथा वाइन कलर की जिम ड्रेस में नजर आ रही हैं और फोन पर किसी से बातचीत कर रही हैं। जैसे ही वह जिम के बाहर निकलीं, पपराज़ी ने 'गुड मॉर्निंग' कहा और तस्वीरें लेने लगे। इस पर परेशान दिख रहीं सामंथा ने तुरंत कहा, "स्टॉप इट गाइज!" और तेजी से अपनी कार की ओर बढ़ गईं।

एक अन्य वीडियो में वह अपनी कार खोजते हुए दिखाई दीं और पैपराजी लगातार तस्वीरें और वीडियो लेने की कोशिश करते हैं। इस पर वह कहती हैं, "सॉरी गाइज," और खुद को कैमरों से बचाते हुए अंदर लौट गईं।

फैंस ने बोले 'थोड़ी प्राइवेसी दो'
सामंथा के इस वीडियो पर फैंस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, "यह तो सीधा परेशान करना है! वह फोन पर किसी गंभीर बात में लगी हुई लग रही हैं, उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए था।" एक और यूजर ने कहा, "सभी को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होती है। हर वक्त कैमरे में कैद करना जरूरी नहीं है।"

सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही एक्शन-फैंटेसी वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' में नज़र आने वाली हैं, जिसे राज निदिमोरु और कृष्णा डीके प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें जयदीप अहलावत, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल और वामिका गब्बी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News