सलमान खान ने अरिजीत संग मनमुटाव पर तोड़ी चुप्पी: बोले—गलतफहमी मेरी तरफ से थी, अब हम अच्छे दोस्त हैं; देखें वीडियो
Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने पहली बार अरिजीत सिंह संग सालों पुराने विवाद पर बात की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने अरिजीत संग सालों पुराने विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताई मनमुटाव की वजह।
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आखिरकार सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अपने पुराने मतभेदों पर चुप्पी तोड़ दी है। 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने पहली बार इस विवाद पर खुलकर बात की और साफ किया कि दोनों के बीच अब कोई मनमुटाव नहीं है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलमान ने शो में कहा, “अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी थी और वो मेरी तरफ से हुई थी। उसने मेरे लिए गाने भी किए हैं—टाइगर 3 में, और अब गलवान में भी गा रहा है।”
2014 के अवॉर्ड शो से शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, सलमान और अरिजीत के बीच यह विवाद 2014 में हुए स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स से जुड़ा है। उस वक्त अरिजीत अपने हिट गाने ‘तुम ही हो’ के लिए अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे थे। थकान और कैजुअल लुक के कारण सलमान ने उनसे मज़ाक में पूछा था, “सो गए थे क्या?” जिस पर अरिजीत ने हँसते हुए जवाब दिया था, “आप लोगों ने सुला दिया।”
मज़ाक में कही गई यह बात सलमान को खटक गई और उसके बाद दोनों के बीच ठंडे रिश्तों की बातें होने लगीं।
गानों से आवाज़ हटाने की अफवाहें
इसके बाद खबरें आईं कि सलमान ने अपनी फिल्मों से अरिजीत की आवाज़ हटा दी है। कहा जाता है कि ‘सुल्तान’ फिल्म का मशहूर गाना ‘जग घुमेया’ पहले अरिजीत ने गाया था, लेकिन बाद में उनकी जगह राहत फतेह अली खान की आवाज़ रखी गई। इसी तरह ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ से जुड़े गानों पर भी यही चर्चा रही।
अरिजीत ने मांगी थी माफी
साल 2016 में जब मामला बढ़ गया, तो अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर सलमान से सार्वजनिक माफी मांगी थी।
उन्होंने लिखा था, “सलमान भाई, मेरा इरादा आपको अपमानित करने का नहीं था। यह सब एक गलतफहमी थी। कृपया मेरी आवाज़ न हटाएं।”
हालांकि यह पोस्ट उन्होंने बाद में डिलीट कर दी, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुकी थी।
फिर से साथ काम कर रहे हैं अरिजीत-सलमान
करीब एक दशक बाद, सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर बताया कि अब उनके और अरिजीत के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा कि अरिजीत ने उनके लिए टाइगर 3 में गाना गाया था और आने वाली फिल्म गलवान में भी उनकी आवाज़ सुनाई देगी।
फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बयान का स्वागत किया और कहा कि अब “भाईजान और अरिजीत का मेल बॉलीवुड के लिए एक म्यूज़िकल ब्लेसिंग होगा।”
– काजल सोम