मोहब्बत में थे सलमान खान और ऐश्वर्या राय: 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर पनपा था रोमांस, स्मिता जयकर का खुलासा
'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच गहरा प्यार था। सेट पर दोनों का रोमांस साफ झलकता था। इस बारे में एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने खुलासा कया है।
स्मिता जयकर 'हम दिल दे चुके सनम' में नजर आई थीं।
Salman Khan-Aishwarya Rai Affair: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय 2000 के दशक की सबसे चर्चित जोड़ी थी। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरीं। प्यार, इकरार और फिर तकरार की ये कहानी सभी की जुबां पर है। अब हाल ही में, उनकी सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की को-स्टार स्मिता जयकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्यार कैसे पनपा और यह उनके काम में भी किस तरह मददगार साबित हुआ।
सेट पर पनपा सलमान-ऐश्वर्या का प्यार
स्मिता ने याद करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरी कास्ट में बहुत घनिष्ठता थी। वे अक्सर साथ बैठकर अंताक्षरी खेलते थे और एक परिवार की तरह जुड़े रहते थे। उन्होंने बताया, "सलमान और ऐश्वर्या वहीं पर एक-दूसरे के करीब आए। उनका रिश्ता वहीं पर खूब फल-फूल रहा था। दोनों की आंखों में एक खास चमक थी, और उनके चेहरे पर रोमांस साफ नजर आता था। इस चीज ने फिल्म को बहुत फायदा पहुंचाया।"
सलमान खान के बारे में बात करते हुए स्मिता ने कहा, "सलमान थोड़े शरारती थे, उस वक्त मैं उन्हें बहुत अच्छा जानती थी। सेट पर उन्हें गुस्सा आते हुए मैंने कभी नहीं देखा। जो भी हो, इंसान गुस्सा कर सकता है, लेकिन फिल्मी सितारों के बारे में बात करते वक्त लोग अक्सर चीजों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं।"
वहीं, ऐश्वर्या राय के लिए उन्होंने कहा, "ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत और बेहद विनम्र हैं। मेकअप के बिना भी उनका आकर्षण बरकरार रहता था। वह बहुत ज़मीन से जुड़ी हुई लगती थीं।"
ब्लॉकबस्टर रही 'हम दिल दे चुके सनम'
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्यार, त्याग और आत्म-खोज की कहानी है। सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू गई थी। इस फिल्म का संगीत इस्माइल दरबार ने दिया थी। सलमान और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया और इस फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते।
हालांकि, सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता बाद में तनावपूर्ण हो गया और दोनों का अलगाव हो गया, जिसकी पुष्टि ऐश्वर्या ने 2002 में की थी। ऐश्वर्या ने बाद में अभिषेक बच्चन से शादी की, जबकि सलमान अभी तक शादीशुदा नहीं हैं।