Saira Bano Birthday: 81 साल की हुईं सायरा बानो, X पर जुड़ते ही दिलीप कुमार की यादों में खोईं

हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री एक्ट्रेस सायरा बानो 23 अगस्त को अपना 81वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहली बार कदम रखा है।

Updated On 2025-08-23 14:00:00 IST

81वें जन्मदिन पर सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग यादें कीं ताजा (photo- Instagram)

Saira Bano Birthday: हिंदी सिनेमा में 60-70 के दशक में लोगों के दिलों पर राज कर चुकीं मशहूर अदाकार सायरा बानो की खूबसूरती, अदाकारी और खुशनुमा मिजाज के लोगों दीवाने हैं। आज (23 अगस्त) को वह अपना 81वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर सायरा बानो ने पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कदम रखा है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने पति दिवंगत दिलीप कुमार के साथ पुरानी यादें ताज़ा करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया।

सायरा बानो ने एक्स पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की

एक्ट्रेस ने एक्स पर अपने जन्मदिन के दिन दो खास फोटो शेयर कीं। पहली एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की जिसमें सायरा बड़ा सा केक काट रही हैं। वहीं दूसरी वो तस्वीर है जिसमें वह दिलीप कुमार के साथ केक काट रही हैं।

एक्स पर अपनी पहली पोस्ट में, सायरा ने लिखा, "आज, जब मैं एक और साल में कदम रख रही हूं, मैं आप सभी के साथ यहां रहकर ज़िंदगी के बारे में बात करना चाहती हूं.. यादें ताज़ा करना चाहती हूं और वो सब कुछ बताना चाहती हूं जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखता है।"

इसके अलावा सायरा बानो पहले से ही इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं और वहां दिलीप कुमार के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए किस्से बताती हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर भी एक खास पोस्ट शेयर किया जिसमें उनके प्यारे लम्हे दिखाई देते हैं। पहील तस्वीर में दिलीज कुमार और सायरा बानो कुछ बातें करते दिखते हैं। दूसरा एक पुराना वीडियो है जो सायरा बानो के बर्थडे सेलिब्रेशन का है। इस वीडियो में लता मंगेशकर उनका जन्मदिन का केक कटवाती दिख रही हैं। 

इसके साथ उन्होंने दिलीप सहाब को याद करते हुए लंबा कैप्शन भी लिखा, "मेरा जन्मदिन हमेशा से ही एक ऐसा दिन रहा है, जो केवल आनंद मनाने का पल नहीं, बल्कि यह हर उस विचार और अस्तित्व को छूता है जिसने मुझे आज जो व्यक्ति बनाया है, उसमें आकार दिया है।"

सायरा ने 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी
सायरा बानो 60 के दशक में हिंदी सिनेमा की लीड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने 11 अक्टूबर 1966 को सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी। उस वक्त सायरा महज 22 साल की थीं और दिलीप कुमार 44 साल के थे। सायरा बानो ने शादी के बाद फिल्में छोड़ दीं, लेकिन 70 के दशक में उन्होंने कुछ समय के लिए वापसी की। दिलीप कुमार का 2021 में 98 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। 

Tags:    

Similar News