चाकूबाजी हमले से सहम गए थे सैफ अली खान: बोले- 'ऐसा लगा जैसे पूरी जिंदगी आंखों के सामने घूम गई'
अभिनेता सैफ अली खान ने अपने साथ हुए भयानक चाकूबाजी हमले पर बात की और बताया कि वह अंदर से कितना डर गए थे। यह हमला जनवरी 2025 में उनके मुंबई स्थित घर में हुआ था।
16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के साथ चाकूबाजी की घटना हुई थी।
Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए चाकूबाजी हमले का ज़िक्र किया। उन्होंने घटना को यादकर कहा कि ये न केवल उनकी जान के लिए गंभीर था बल्कि उनके बच्चों- तैमूर और जेह – के सामने एक बड़ा हादसा बन सकता था।
सैफ अली खान पर चाकूबाजी की दर्दनाक घटना इस साल 16 जनवरी को उनके मुंबई स्थित घर में हुई थी। आधी रात को एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुस गया था और उनके छोटे बेटे जेह के रूम में जाकर मेड के सामने चाकू से धमकी देने लगा। जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो हमलावर ने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया।
इस पूरी घटना को यादकर सैफ ने Esquire India को दिए इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि कैसे उन्होंने उस घटना को चमत्कारिक रूप से झेला। उन्होंने कहा- "ऐसा लगा जैसे मेरी पूरी ज़िंदगी मेरी आंखों के सामने घूम गई। ये सिर्फ पैसों की बात नहीं है… मैंने ज़िंदगी को रंगों से भरा जिया है, वाइन्चेस्टर की पढ़ाई, परिवार के साथ सफर, अच्छी वाइन, मेरी पत्नी, मेरे बच्चे…"
सैफ हुए थे गंभीर घायल, पीठ पर घुसा चाकू
उन्होंने कहा कि वह फर्श पर घायल पड़े थे और उस पल समय जैसे थम गया था। डॉक्टरों के अनुसार, सैफ की थोरेसिक स्पाइन में गहरी चोट आई थी और उनकी पीठ से 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन के ज़रिए निकाला गया।
डॉक्टरों ने बताया कि अगर चाकू का वार ज़रा भी नज़दीक होता, तो रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता था, जिससे लकवा भी हो सकता था।
गिरफ्तार हुआ हमलावर
पुलिस ने हमलावर की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहज़ाद के रूप में की, जिसे हमले के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सैफ के घर चोरी के इरादे से घुसा था और उसने एक लकड़ी के डंडे और ब्लेड जैसे हथियार से सैफ और एक स्टाफ मेंबर पर हमला कर दिया। जांच में पता चला कि शरीफुल बांग्लादेश का नागरिक था और मुंबई छोटा-मोटा काम करता था।
सैफ का वर्क फ्रंट
सैफ अली खान को इस साल फिल्म "ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स" में देखा गया, जो एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म में उनके साथ जायदीप अहलावत भी नजर आए।
अब सैफ आगामी फिल्म 'हैवान' में नजर आएंगे, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रयदर्शन कर रहे हैं।