Saif Ali Khan: चाकूबाजी घटना में सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह भी हुए थे घायल, एक्टर ने सुनाया उस रात का मंजर
अभिनेता सैफ अली खान ने अपने साथ घटी चाकूबाजी की घटना पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घर में लूट की घटना के दौरान उनके बेटे जेह को भी हल्की चोट आई थी।
16 जनवरी को एक अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था।
Saif Ali Khan knife stabbing case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपने साथ घटी चाकूबाजी की घटना पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी में उनके बांद्रा स्थित घर में हुई लूटपाट की घटना में न सिर्फ वह घायल हुए थे, बल्कि उनके छोटे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) को भी चोट आई थी।
यह खुलासा सैफ ने अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में किया, जहां वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म हैवान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने उस भयावह रात को याद किया जब उनका परिवार असल में खतरे में था।
'जेह के कमरे में चाकू लेकर खड़ा था एक आदमी'
सैफ ने बताया कि वह अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ रात करीब 2 बजे तक फिल्म देख रहे थे। उनकी पत्नी करीना कपूर खान उस वक्त घर से बाहर थीं। उन्होंने कहा, "करीना के लौटने के बाद हम लोग सोने चले गए। तभी अचानक मेड कमरे में आई और बोली कि जेह के कमरे में कोई है और पैसे मांग रहा है। मैं दौड़कर जेह के कमरे में गया और देखा कि एक आदमी चाकू लेकर जेह के बिस्तर के पास खड़ा है।"
जेह और नैनी को आई चोटें
सैफ ने बताया कि उस व्यक्ति ने चाकू से जेह के हाथ पर हल्की चोट पहुंचाई थी, और वहीं मौजूद नैनी को भी घायल कर दिया था। उन्होंने कहा-"वो आदमी चाकू लहरा रहा था और दोनों को डरा रहा था। फिर... मैंने हमला कर दिया, फिर वो मुझ पर टूट पड़ा।"
सैफ ने कहा कि उन्होंने स्थिति का अंदाज़ा लगाया और उस शख्स को पीछे कंधे से जकड़ लिया। उन्होंने हादसा याद कर कहा- "हम दोनों में जोरदार झगड़ा हुआ। उसके पास दो चाकू थे और वो मुझ पर वार करने लगा। मैंने अपनी ट्रेनिंग याद की और कुछ हमलों को ब्लॉक किया, लेकिन तभी मुझे पीठ पर बहुत ज़ोर से चोट लगी।"
तैमूर ने पूछा - "पापा, आप मर तो नहीं रहे?"
सैफ ने बताया कि खौफनाक माहौल देख उनके दोनों बच्चे डर गए थे। सैफ ने बताया कि उनके बेटे तैमूर ने डर के मारे उनसे पूछा, "पापा, आप मर तो नहीं रहे?" एक्टर ने तैमूर को समझाया कि सब ठीक है और फिर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि एक चाकू की नोक अभी भी उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई थी।