साई पल्लवी का ट्रोलर्स को करारा जवाब: फर्जी AI तस्वीरों के बीच शेयर कीं असली तस्वीरें
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर AI-जनरेटेड स्विमसूट वाली तस्वीरों पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। देखें वीडियो।
AI फेक तस्वीरों के बीच साई पल्लवी ने शेयर की असली झलक।
Sai Pallavi: साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी हाल ही में उस वक्त चर्चा में आईं जब उनकी बहन पूजा कन्नन संग बीच वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इन तस्वीरों को लेकर कुछ यूजर्स ने AI की मदद से साई की फर्जी स्विमसूट तस्वीरें बना दीं और उन्हें ट्रोल करने लगे। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
साईं पल्लवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह पूजा और दोस्तों के साथ बीच पर छुट्टियां मनाती नजर आईं. वीडियो में उन्होंने डॉल्फ़िन वॉचिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और मैचिंग टैटू जैसी एक्टिविटीज़ की झलक दिखाई। साईं पल्लवी ने कैप्शन में लिखा– "ये तस्वीरें असली हैं और AI से नहीं बनीं।"
यह पोस्ट वायरल होते ही फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, "एक लाइन में सबको जवाब दे दिया, यही आपकी खासियत है।" दूसरे ने कमेंट किया, "आप हमेशा की तरह ट्रोल्स को क्लासी अंदाज में शांत कर देती हैं।"
साई पल्लवी के फैंस ने उनका पूरा साथ दिया और कहा कि ऑन-स्क्रीन इमेज और निजी जीवन अलग होते हैं। उनका मानना है कि AI से बने फर्जी कंटेंट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल पूजा कन्नन ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें दोनों बहनें बीच पर एंजॉय करती नजर आईं। इन फोटोज़ में साई पल्लवी वेटसूट पहने दिखाई दी, लेकिन कुछ शरारती यूजर्स ने तस्वीरों को एडिट कर उनकी AI-जनरेटेड स्विमसूट इमेजेस बना दीं। फेक तस्वीरें तेजी से फैलते ही ट्रोलर्स ने साई की ‘संस्कारी इमेज’ पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
साईं पल्लवी का वर्कफ्रंट
साई पल्लवी हाल ही में नागा चैतन्य संग 'थंडेल' में नजर आई थीं। अब वह नितेश तिवारी की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाएंगी, जिसमें रणबीर कपूर राम बने हैं। इसके अलावा, वह जुनैद खान के साथ भी एक नई फिल्म में नजर आएंगी। बता दे कि पूजा कन्नन ने साल 2021 में 'चिथिरई सेवनम' से डेब्यू किया था।
– काजल सोम