Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म देख भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, 'सितारे जमीन पर' का दिया रिव्यू
क्रिकेट लिजेंड सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसका खआस रिव्यू भी दिया।
सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Sitaare Zameen Par: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की एक खास स्क्रीनिंग में शिरकत की। उन्होंने अन्य दिग्गजों के साथ ये फिल्म देखी और बाद में इसका रिव्यू भी दिया। आमिर खान प्रोडक्शन्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सचिन फिल्म की कहानी और कलाकारों की अदाकारी की जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे हैं।
सचिन ने दिया 'सितारे जमीन पर' का रिव्यू
वीडियो में आमिर खान बड़ी बेसब्री से सचिन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार करते दिखाई देते हैं। स्क्रीनिंग के बाद सचिन कहते हैं, "मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई। इसमें ऐसे पल हैं जो आपको हंसाते भी हैं और रुलाते भी हैं। खेल की ताकत हमेशा से यह रही है कि वह बहुत कुछ सिखा सकता है – यही संदेश इस फिल्म में भी बखूबी दिया गया है। फिल्म सबको जोड़ती है, एक सकारात्मक संदेश देती है। मैं सभी कलाकारों को सलाम करता हूं – उन्होंने बेहतरीन काम किया है। मेरी ओर से टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।"
फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में
सितारे जमीन पर 2007 की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है। इस बार फिल्म की कहानी एक सस्पेंडेड बास्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में कोर्ट द्वारा न्यूरोडायवर्जेंट युवाओं की एक टीम को कोचिंग देने की सज़ा मिलती है। यह अनुभव उसकी ज़िंदगी और सोच को पूरी तरह बदल देता है।
फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि आरूष दत्ता, गोपीकृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली सहित कई नए कलाकार इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।