टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का पर्पल शरारा लुक, लटकों-झटकों से फैंस का जीता दिल

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने रियलिटी शो Laughter Chefs 2 के सेट पर पर्पल शरारा लुक में कहर ढाया, देसी अंदाज और ग्लैमर से जीता सभी का दिल।

Updated On 2025-06-10 20:14:00 IST

जब बात हो छोटे पर्दे की ग्लैम क्वीन की, तो रुबीना दिलैक का नाम सबसे पहले आता है। हर लुक में उनका आत्मविश्वास और खूबसूरती देखने लायक होती है। इस बार उन्होंने लाफ्टर कैफे के सेट को अपने रैंप वॉक में बदल दिया और अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीत लिया। पर्पल शरारा सेट में जब रुबीना की एंट्री हुई, तो जैसे कैमरों की फ्लैश लाइट भी उनकी अदाओं के सामने फीकी पड़ गई।

बता दें, टीवी की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक इन दिनों रियलिटी शो Laughter Chefs – Unlimited Fun Season 2 में नजर आ रही हैं। इस शो के सेट पर उनका एक-से-एक शानदार लुक देखने को मिल रहा है और मंगलवार का दिन भी इससे अलग नहीं था। इस दिन उन्होंने पर्पल रंग के खूबसूरत शरारा सेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रुबीना दिलैक को सेट पर आते हुए देखा जा सकता है। चेहरे पर प्यारी मुस्कान और हाथ जोड़कर मीडिया को नमस्ते करते हुए उन्होंने दिल जीत लिया। उन्होंने वेलवेट फैब्रिक से बना नी-लेंथ कुर्ता पहना था, जिसमें गोल्डन थ्रेड वर्क की कढ़ाई थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग फ्लेयर्ड शरारा पैंट्स और दुपट्टा कैरी किया। बड़े झुमके और हाथों में पर्पल चूड़ियों की एक मोटी कतार ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया।

इस वीडियो में रुबीना को हंसते-बोलते और घुलते-मिलते देखा जा सकता है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें पंजाबी गाना लौंग लाची बहुत पसंद है और उन्होंने थोड़ी देर के लिए गाना भी गुनगुनाया और थिरकीं भी। इसके बाद उन्होंने सभी को अलविदा कहा और शो की शूटिंग के लिए सेट के अंदर चली गईं।

रुबीना ने भावनाएं साझा की थी

रुबीना Laughter Chefs 2 के दूसरे सीज़न में बिग बॉस 14 के अपने को-कंटेस्टेंट राहुल वैद्य के साथ शामिल हुई हैं। एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान उन्होंने शो को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "पहले सीजन की सफलता सभी कंटेस्टेंट्स और टीम की पॉजिटिव एनर्जी की वजह से मिली थी। दूसरे सीजन ने भी उससे कहीं ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया। मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं यहां आउटसाइडर हूं, क्योंकि सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने बहुत अपनापन दिखाया।"

Laughter Chefs – Unlimited Fun 2 में रुबीना के अलावा कई चर्चित चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जैसे कि कृष्णा अभिषेक, सुदेश लेहरी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव और समर्थ जुरेल। अब्दु रोज़िक और मन्नारा चोपड़ा भी इस सीज़न का हिस्सा थे, लेकिन अपनी व्यक्तिगत और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा। उनकी जगह करण कुंद्रा और निया शर्मा ने ली, जो पहले सीज़न में भी थे। इसके अलावा अली गोनी और रीम शेख भी शो से बाद में जुड़े।इस तरह, रुबीना दिलैक न सिर्फ अपने अभिनय से, बल्कि अपनी फैशन चॉइस और सकारात्मक ऊर्जा से भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उनका हर लुक एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनता जा रहा है।

Tags:    

Similar News