Kantara 2: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' के एक और एक्टर की मौत, 1 साल में सेट पर हो चुकीं 3 मौतें

एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान एक और कलाकार का निधन हो गया। यह फिल्म की यूनिट में हाल के महीनों में तीसरी मौत है।

Updated On 2025-06-14 16:52:00 IST

'कांतारा: चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में होंगे। 

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की टीम को एक और गहरा सदमा लगा है। मलयालम अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। केरल से ताल्लुक रखने वाले निजू बेंगलुरु में फिल्म की शूटिंग के दौरान इस दुनिया को अलविदा कह गए।

दिल का दौरा पड़ने से मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 43 वर्षीय निजू गुरुवार रात को बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत करने लगे। वह फिल्म यूनिट द्वारा उपलब्ध कराए गए होमस्टे में ठहरे हुए थे। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद वह नहीं बच सके।

उनकी मृत्यु की पुष्टि मिमिक्री कलाकार कन्नन सागर ने की। उन्होंने बताया कि उन्हें रात करीब 10:30 बजे वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए यह दुखद सूचना मिली।

फिल्म के सेट पर पहले भी हो चुकीं दुखद घटनाएं
बताते चलें, यह इस फिल्म की टीम के साथ हुई पहली मौत नहीं है। मई 2025 में कन्नड़ कॉमेडी एक्टर राकेश पुजारी का भी कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। वह महज 33 वर्ष के थे और अपने दोस्त की शादी में शामिल हुए थे।

इसी महीने, केरल के 32 वर्षीय जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल सूपार्णिका नदी में तेज बहाव की चपेट में आकर जान गंवा बैठे।

इसके पहले, नवंबर 2024 में 20 जूनियर आर्टिस्ट्स को लेकर जा रही एक मिनी बस मुडूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फिल्म के एक महंगे सेट को भारी बारिश ने भी नष्ट कर दिया था।

'कांतारा: चैप्टर 1' के बारे में
कांतारा: चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी की 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। फिल्म का निर्माण हॉम्बले फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है, जिसने KGF और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है। ऋषभ शेट्टी एक बार फिर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और ये फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News