'KBC 17' के सेट पर पहुंचे ऋषभ शेट्टी: अमिताभ बच्चन को दिया जन्मदिन का खास तोहफा, फैंस हुए खुश

ऋषभ शेट्टी ने KBC 17 के सेट पर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन का तोहफा देकर खास अंदाज में सम्मानित किया। फैंस ने इस मुलाकात पर अपनी खुशी जताई।

By :  Desk
Updated On 2025-10-12 13:15:00 IST

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 में किया कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी का स्वागत, तस्वीरें वायरल। 

KBC 17: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 17 के सेट पर होस्ट अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमिताभ को जन्मदिन का खास तोहफा देकर सम्मानित किया। सेट पर ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीरों में अमिताभ बच्चन सफेद प्रिंटेड जैकेट और काली पतलून में हॉट सीट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। ऋषभ शेट्टी काली शर्ट और वेष्टि में नजर आए और अमिताभ को मुस्कुराते हुए तोहफा देते हुए देखा गया। होम्बले फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "टीम 'कांतारा चैप्टर 1' भारतीय सिनेमा के शहंशाह, दिग्गज अमिताभ बच्चन सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कौन बनेगा कड़ोड़पति के आगामी एपिसोड के लिए उत्साहित हूं, आपके साथ जुड़कर बहुत खुशी हुई!"

फैंस की प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए लिखा, "मनोरंजन के लिए कोई बाधा नहीं है! हम सब एक इंडस्ट्री, एक देश हैं।"

"केबीसी में आने वाले पहले कन्नड़ अभिनेता, गर्व का पल!"

"ऋषभ शेट्टी और अमिताभ की यह मुलाकात यादगार रही।"

ऋषभ की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1'

ऋषभ शेट्टी इस एपिसोड में अपनी हालिया हिट फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के लिए भी नजर आए। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ₹550 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

बता दें कि यह फिल्म साल 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का प्रीक्वल है और चौथी शताब्दी ईस्वी में स्थापित इस फिल्म में पौराणिक कथाओं, संघर्षों और दैवीय हस्तक्षेपों को उजागर किया गया है। फिल्म में गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत और जयराम भी हैं।

'केबीसी 17' और अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन वर्तमान में 'KBC 17' की मेजबानी कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 11 अगस्त को हुआ था। शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है और सोनीलिव पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News