Renuka Shahane: ऐश्वर्या राय की बॉडी शेमिंग करने वालों को सलमान खान की 'रील' भाभी ने लताड़ा, बोलीं- 'अपना मुंह बंद रखो!'
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने ऐश्वर्या राय बच्चन का समर्थन करते हुए ट्रोलर्स को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने ऐश्वर्या की बॉडी शेमिंग किए जाने पर कहा कि लोगों को उनकी उपलब्धियों की सराहना करनी चाहिए, न कि उनके वजन या लुक्स पर कमेंट्स करने चाहिए।
ऐश्वर्या राय की बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स की रेणुका शहाणे ने कड़ी आलोचना की।
Renuka Shahane: बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन के वजन और लुक्स को लेकर इंटरनेट पर बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग की जाती रही है। अक्सर अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट इवेंट्स और खासकर कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान, उनके लुक्स और पोस्ट-प्रेग्नेंसी वेट को लेकर निशाना बनाया जाता रहा है। इसको लेकर अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने हाल ही में ऐश्वर्या राय का समर्थन किया है और उन लोगों की कड़ी आलोचना की है जो उन्हें बेवजह ट्रोल करते हैं।
ऐश के सपोर्ट में आईं रेणुका शहाणे
एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने कहा कि ऐश्वर्या जैसी टैलेंटेड अभिनेत्री को उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए सराहा जाना चाहिए, न कि उनके शरीर या कपड़ों पर टिप्पणी की जाए। उन्होंने ट्रोल्स की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “क्या हमें उनकी सालों से की जा रही शानदार उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाना चाहिए?"
उन्होंने आगे कहा- "एक बड़ी कंपनी को किसी को हटाने में एक मिनट नहीं लगता, लेकिन ऐश्वर्या सालों से उस ब्रांड की एंबेसडर हैं और लगातार भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। और हम क्या करते हैं? ‘ओह, इसने ये पहना तो ठीक नहीं था!’ प्लीज ऐसा मत कीजिए। अगर कुछ अच्छा नहीं कहना है, तो बस चुप रहिए।”
रेणुका ने आगे कहा कि आज के समय में अभिनेत्रियों पर सोशल मीडिया के जरिए जबरदस्त दबाव बनाया जाता है। हर पोस्ट, हर लुक, हर तस्वीर पर तुरंत जजमेंट पास कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मातृत्व अपनाने के बाद भी अभिनेत्रियों से यह उम्मीद की जाती है कि वे तुरंत अपनी पुरानी फिटनेस में लौट आएं, जो बिल्कुल नेचुरल नहीं है।
प्रेग्नेंसी और बढ़ते वजन को लेकर हुई ऐश्वर्या की ट्रोलिंग
बताते चलें, ऐश्वर्या राय ने 2011 में बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया था जिसके बाद से ही उनके बढ़ते वजन और एजिंग को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है। इंटरनेशनल इवेंट्स, रेड कार्पेट वॉक या फैशन रैंप वॉक के लिए भी उनकी बढ़ती उम्र और वजन को लेकर बॉडी शेम किया गया है। इस मुद्दे पर एक्ट्रेस के पति अभिषेक बच्चन भी अपनी कड़ी आलोचना जता चुके हैं।
ऐश्वर्या और रेणुका की हालिया फिल्में
काम की बात करें तो, रेणुका हाल ही में मराठी फिल्म "देवमानुस" में नज़र आई थीं। वहीं, ऐश्वर्या आखिरी बार मणिरत्नम द्वारा निर्देशित "पोन्नियिन सेलवन II" में नज़र आई थीं।