रवि किशन का भावुक खुलासा: बताया क्यों छूते हैं हर रात पत्नी के पैर; वीडियो वायरल
कपिल शर्मा शो में पहुंचे रवि किशन ने रोज रात को सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूने की भावुक वजह शेयर की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रवि किशन ने बताया क्यों हर रात छूते हैं पत्नी के पैर
Ravi Kishan: अभिनेता और सांसद रवि किशन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कपिल शर्मा शो में पहुंचे एक्टर ने हर रात सोने से पहले अपनी पत्नी प्रीति किशन के पैर छूने के पीछे की भावुक वजह शेयर की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टारकास्ट अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन नजर आए। इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि रवि किशन हर रात अपनी पत्नी प्रीति किशन के पैर छूते हैं।
जब कपिल ने इस बात की पुष्टि के लिए अभिनेता से पूछा, तो रवि किशन ने हंसते हुए जवाब दिया, "हां, मैं करता हूं, लेकिन वो कभी करने नहीं देतीं। जब वो सो जाती हैं तभी कर पाता हूं।"
पत्नी के बारे में क्या बोले रवि किशन?
रवि किशन ने कहा, "जब मेरे पास पैसे नहीं थे, कुछ भी नहीं था, तब वो मेरे साथ थीं। उन्होंने मुझे कभी नहीं छोड़ा। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं। इसलिए उनके पैर छूने लायक हैं।"
ये भी पढ़ें- Po Po Song: 'सन ऑफ सरदार 2' में 'द पो पो सॉन्ग' की वापसी ! नई स्टेप करते दिखे अजय देवगन
अजय देवगन ने ली चुटकी
रवि किशन की यह बात सुनकर अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आदमी जितना दोषी होता है, उतना ज़्यादा पैर छूता है।उनकी इस बात पर शो में मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
इंटरनेट पर मिल रहा प्यार
दरअसल, इस एपिसोड की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो गई है। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा, "आज के जमाने में ऐसा प्यार कम देखने को मिलता है। रवि सर को सलाम।"
वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, "जिस महिला ने संघर्ष में साथ दिया, उसके सम्मान से बड़ा कोई रिश्ता नहीं हो सकता।"
रवि किशन की निजी जिंदगी के बारे में
रवि ने साल 1993 में अपनी बचपन की दोस्त प्रीति किशन से शादी की थी। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां, रीवा, तनिष्क, और इशिता, और एक बेटा, सक्षम, हैं।
बता दें कि उनकी बेटी रीवा किशन ने साल 2020 में आई फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 New Release date: 'सन ऑफ सरदार 2' की बदली रिलीज डेट, जानें नई तारीख
रवि किशन की अपकमिंग फिल्म
बता दें कि रवि किशन जल्द ही अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, जो साल 2012 की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का आध्यात्मिक सीक्वल है। फिल्म अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
काजल सोम