Randeep Hooda Look: रणदीप हुड्डा का बदला हुलिया, पहचान पाना भी मुश्किल, आधा सिर मुंडवाकर फैंस को दिया शॉक!

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर शेयर की जिसमें उनका हुलिया बिल्कुल बदला हुआ दिख रहा है। तस्वीर में उनका आधा सिर गंजा दिख रहा है।

Updated On 2025-06-24 18:17:00 IST

अभिनेता रणदीप हुड्डा की नई तस्वीर वायरल हो रही है 

Randeep Hooda Viral Photo: अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्मों में अपने एक्सपेरिमेंटल रोल्स के लिए जाने जाते हैं। इसके लिए वह अपना लुक तक बदल देते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को हैरान कर दिया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी साझा की, जिसमें उनका आधा सिर मुंडा हुआ दिखाई दे रहा है। इस अनोखे लुक को देखकर फैंस हैरान हैं और कयास लगा रहे हैं कि यह किसी आने वाली फिल्म का हिस्सा हो सकता है।

रणदीप का नया लुक वायरल
इस लेटेस्ट तस्वीर में रणदीप हुड्डा बेहद गंभीर लुक में कैमरे की ओर देख रहे हैं। फोटो में उनका आधा सिर गंजा देखा जा सकता है। आंखों पर काला चश्मा और सिंपल सी टी-शर्ट पहने रणदीप हुड्डा काफी इंटेंस लुक में सेल्फी ले रहे हैं। साथ ही एक कैजुअल सा कैप्शन भी डाला है।

पोस्ट में भले ही उन्होंने कुछ साफ नहीं लिखा हो, लेकिन उनके फैंस और फिल्मी जानकार इस लुक को उनकी किसी आगामी फिल्म के लिए माना जा रहा है। वहीं फैंस हैरान हैं की आखिर उन्होंने अपना हुलिया ऐसा क्यों बना लिया। कई लोगों ने कयास लगाए कि वह अपनी आगामी फिल्म के लिए ऐसा लुक में हैं। जबकि कुछ नहीं अपना माथा पकड़ लिया और उनके इस लुक से शॉक्ड रह गए। 

नई फिल्म की तैयारी शुरू?
रणदीप के करीबी सूत्रों के अनुसार, यह लुक किसी नए प्रोजेक्ट के लिए किया गया ट्रायल है। एक सूत्र ने बताया, “रणदीप हमेशा से अपने किरदारों में ढलने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए जाने जाते हैं। यह लुक भी उनकी अगली चुनौती का हिस्सा है, जिसके लिए वे जल्द ही शूटिंग शुरू कर सकते हैं।”

पहले भी कर चुके हैं जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
रणदीप हुड्डा इससे पहले भी ‘सरबजीत’, ‘मैं और चार्ल्स’ और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों के लिए गहरी शारीरिक और मानसिक तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में ढलने के लिए अपना वज़न भी काफी कम किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

Tags:    

Similar News