VIDEO: एयरपोर्ट पर साथ दिखे रणबीर-दीपिका, गले लगाकर की बातें, फैंस ने लगाईं 'ये जवानी है दीवानी 2' की अटकलें

मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की अचानक मुलाकात हुई जिसमे सभी का ध्यान खींच लिया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बातें कीं जिसका वीडियो सामने आया है।

Updated On 2025-10-04 12:12:00 IST

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor-Deepika Padukone: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी स्क्रीन के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी चर्चा में रही है। अब हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस अचानक मुलाकात से दोनों ही हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों सितारों को एक-दूसरे से मिलते हुए देखा गया, जिसने फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर-दीपिका

वीडियो में देखा गया कि दीपिका पादुकोण ग्रे को-ऑर्ड सेट और सफेद जूतों में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में एयरपोर्ट पहुंचीं। उन्होंने काले चश्मे लगाए हुए थे और एक हैंडबैग कैरी कर रखा था। कुछ ही देर बाद रणबीर कपूर भी एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उन्होंने ब्लैक आउटफिट में पैपराज़ी को पोज़ दिया और फिर गेट की ओर बढ़े।

जब रणबीर गेट के पास पहुंचे, तो उन्होंने दूर से दीपिका को देखा, जो एक एयरपोर्ट कार्ट में बैठकर अपने गेट की ओर जा रही थीं। दीपिका ने तुरंत अपना कार्ट रुकवाया और रणबीर के आने का इंतज़ार किया। रणबीर उनके पास आए और कार्ट में बैठते ही दीपिका को गले से लगा लिया। दोनों ने मुस्कुराते हुए कुछ देर बातचीत की और फिर कार्ट रवाना हो गया।

कभी रिलेशनशिप में थे रणबीर-दीपिका

दीपिका और रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' (2008) के दौरान एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन लगभग दो साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बना रहा और उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' (2013) और 'तमाशा' (2015) जैसी सफल फिल्मों में साथ काम किया।

अब दीपिका पादुकोण अभिनेता रणवीर सिंह की पत्नी हैं। दोनों ने 2018 में शादी की थी और हाल ही में उनकी एक बेटी, दुआ, का जन्म हुआ है। वहीं, रणबीर कपूर ने 2022 में आलिया भट्ट से शादी की और उसी साल उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ।

Tags:    

Similar News