Rakul Preet Singh: एक्ट्रेस रकुल प्रीत का को-ऑर्ड सेट लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का स्टाइलिश व्हाइट को-ऑर्ड सेट एयरपोर्ट पर वायरल, वहीं दूसरी तरफ ‘पति पत्नी और वो 2’ के सेट पर शूटिंग के दौरान हुआ हंगामा।

Updated On 2025-08-29 21:17:00 IST

एक्ट्रेस रकुल प्रीत का एयरपोर्ट लुक (Image: varinder chawla)

कभी-कभी फिल्मों से ज्यादा उनकी शूटिंग की खबरें सुर्खियों में आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है ‘पति पत्नी और वो 2’ के सेट पर, जहां शूटिंग के बीच अचानक हंगामा मच गया। इस बीच एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने एयरपोर्ट लुक से सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं। उनका स्टाइलिश व्हाइट को-ऑर्ड सेट फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लेकिन दूसरी ओर प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए बवाल ने सभी को चौंका दिया है।

एयरपोर्ट पर दिखा रकुल प्रीत का स्टाइल

रकुल प्रीत सिंह हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। वह ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग के लिए रवाना हो रही थीं। इस दौरान उन्होंने कैज़ुअल लेकिन बेहद एलीगेंट व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना था। उनका यह लुक आराम और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जा रहा है। फैंस ने उनके लुक की तस्वीरों और वीडियोज़ पर जमकर प्यार लुटाया।

शूटिंग के दौरान क्यों हुआ हंगामा 

दरअसल, कार सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान दो स्थानीय लोग क्रू से भिड़ गए। धीरे-धीरे यह झगड़ा बढ़ता चला गया और कुछ लोगों ने दावा किया कि जिस शख्स को मारा गया, वह फिल्म के डायरेक्टर हो सकते हैं। बवाल इतना बढ़ गया कि कई राहगीर बीच-बचाव करने लगे लेकिन तभी और लोग भी शामिल हो गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

मेकर्स की चुप्पी और फैंस की बेचैनी

फिलहाल फिल्म के मेकर्स ने इस घटना पर कोई सफाई नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। फैंस लगातार जानना चाहते हैं कि असलियत क्या है और क्या शूटिंग आगे जारी रहेगी।

रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्में

विवादों के बीच रकुल प्रीत सिंह के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ अजय देवगन और आर. माधवन होंगे। इसके अलावा, हाल ही में वह ‘मेरे हज़्बैंड की बीवी’ नाम की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर भी थे। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था और यह 21 फरवरी को रिलीज़ हुई।

‘पति पत्नी और वो 2’ को लेकर बढ़ा क्रेज

‘पति पत्नी और वो 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। पहले पार्ट ने दर्शकों का दिल जीता था और अब सभी इस सीक्वल से भी बड़ी उम्मीदें लगा रहे हैं। खासकर रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की नई जोड़ी देखने का रोमांच फैंस के बीच बना हुआ है। हालांकि, शूटिंग के दौरान हुए बवाल ने फिल्म की टीम को मुश्किल में डाल दिया है। अब देखना होगा कि मेकर्स इस विवाद पर कब और क्या बयान जारी करते हैं।

जहां एक तरफ रकुल प्रीत सिंह अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस और आने वाली फिल्मों के लिए सुर्खियाँ बटोर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘पति पत्नी और वो 2’ के सेट पर हुआ हंगामा लोगों का ध्यान खींच रहा है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शूटिंग सुचारू रूप से आगे बढ़े और वे इस रोमांचक फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकें।

Tags:    

Similar News