Maalik X Review: जानें दर्शकों को कैसी लगी राजकुमार राव की 'मालिक', यहां पढ़ें रिव्यू
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' रिलीज हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर दर्शकों में रिस्पॉन्स आने भी शुरू हो गए हैं। यहां पढ़ें रिव्यू।
Maalik X Review: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मालिक' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं फिल्म देख क्या बोले दर्शक।
पुलकित के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में राजकुमार राव गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में मानुषी छिल्लर पहली बार अभिनेता के साथ नजर आई हैं।
बता दें कि ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी, लेकिन अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो सोशल मीडिया पर रिव्यूज़ की बाढ़ आ गई है।
फिल्म को मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
कुछ दर्शकों ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, "राजकुमार राव हमेशा की तरह दमदार हैं। 90 के दशक की इलाहाबाद की कहानी को उन्होंने जीवंत कर दिया है।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "मालिक का पहला रिव्यू आ गया है। राजकुमार राव के बेहतरीन अभिनय के साथ यह फिल्म वाकई अच्छी है। वह गैंगस्टर के किरदार में पूरी तरह से रम गए हैं, बीजीएम और कसी हुई पटकथा ने फिल्म को और भी बेहतर बना दिया है। मानुषी छिल्लर भी अच्छी हैं। इसे ज़रूर देखें।"
वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "कहानी भटकती हुई सी है, स्क्रीनप्ले और निर्देशन कमजोर है। पहले हाफ के बाद फिल्म बोर करने लगती है।"
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आदर सहित, राजकुमार राव सर, आप इन छपरी भूमिकाओं के लिए पैदा नहीं हुए हैं, आप असल ज़िंदगी की कहानियों, संघर्षरत छात्रों, ईमानदार अधिकारियों और एक पारिवारिक व्यक्ति के लिए ज़्यादा बेहतर हैं। इन पर अपना समय और कीमती प्रतिभा बर्बाद मत करो। 'मालिक' के लिए शुभकामनाएं।"
एक्टिंग और म्यूजिक पर मिली अलग-अलग राय
राजकुमार राव की एक्टिंग को सराहा गया लेकिन कई यूजर्स को उनकी डायलॉग डिलीवरी नकली लगी। मानुषी छिल्लर को लेकर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। गानों और बैकग्राउंड म्यूजिक को कमजोर बताया गया है। एक क्रिटिक ने कहा, "फिल्म में गहराई नहीं है, बस माफिया फिल्मों का कॉपी-पेस्ट लगता है।"
फिल्म की कहानी
दरअसल ‘मालिक’ एक काल्पनिक कहानी है, जो किसान के बेटे से गैंगस्टर बनने की जर्नी को दिखाती है। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अंशुमान पुष्कर जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं।
काजल सोम