Raj Kundra Case: नोटबंदी के कारण डूबा राज कुंद्रा का बिजनेस, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दी सफाई
राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी को नोटबंदी के कारण भारी नुकसान हुआ था।
60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा ने दी सफाई
Raj Kundra Case: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों एक बड़े 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस केस की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में हाल ही में EOW की एक टीम ने कुंद्रा और शिल्पा का बयान करीब चार घंटे तक रिकॉर्ड किया।
राज कुंद्रा का दावा – नोटबंदी ने किया बिज़नेस बर्बाद
राज कुंद्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल के क्षेत्र में काम करती थी और यह पूरी तरह से कैश ऑन डिलीवरी (नकद पर सामान डिलीवरी) मॉडल पर आधारित थी। लेकिन 2016 में हुई नोटबंदी के बाद लोग नकद में भुगतान नहीं कर सके, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कंपनी के प्रमोशन पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए और इतने ही पैसे कंपनी की स्थापना और कर्मचारियों पर लगाए गए।
शिल्पा शेट्टी के बैंक डिटेल्स की जांच जारी
पुलिस ने शिल्पा शेट्टी का भी बयान दर्ज किया है। दरअसल, वह इस कंपनी की सिग्नेचर अथॉरिटी थीं और एक समय पर उन्होंने कंपनी के 87.61% शेयर भी रखे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिल्पा ने भी कंपनी का प्रमोशन किया था, लेकिन उन्हें अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। जांच अधिकारी शिल्पा के बैंक लेन-देन की भी जांच कर रहे हैं।
राज कुंद्रा ने बताया कि कंपनी के विज्ञापनों में एक अभिनेता और दो अभिनेत्रियों ने काम किया था, जिसके दस्तावेज उन्होंने जमा कर दिए हैं। हालांकि, अभी उनके भुगतान की भी जांच चल रही है।
क्या हैं शिल्पा-राज पर आरोप?
यह मामला लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। कोठारी का आरोप है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उनसे 75 करोड़ रुपये का बिजनेस लोन मांगा था। लेकिन उन्होंने पैसा सीधे लोन के रूप में न लेकर उसे इन्वेस्टमेंट के रूप में दिखाने को कहा, जिससे टैक्स बचाया जा सके।
शिकायत के अनुसार, अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ और सितंबर 2015 में 28.53 करोड़ रुपये राज कुंद्रा की कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। कुल मिलाकर, कोठारी का कहना है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच करीब 60.4 करोड़ रुपये कुंद्रा और शेट्टी को दिए।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि बार-बार पैसे वापस मांगने के बावजूद दोनों ने बहाने बनाए, कभी कोविड का हवाला दिया तो कभी और वजहें गिनाईं। बाद में उन्हें शक हुआ कि ये पैसा बिजनेस में नहीं बल्कि निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया है। इसी आधार पर उन्होंने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।