Raj Kundra: प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, अब दिया करारा जवाब
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की थी जिसपर उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इसपर राज कुंद्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की थी।
Raj Kundra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान राज कुंद्रा ने भावुक होकर महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई थी, जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब कुंद्रा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके इस कदम को 'पीआर स्टंट' बताकर मजाक उड़ाया। अब राज कुंद्रा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि उनकी नीयत पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।
राज कुंद्रा का बयान
राज ने 15 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-
“आज के समय में जब कोई किसी की जान बचाने के लिए खुद का हिस्सा देने की बात करता है, तो लोग उसे पीआर स्टंट कहते हैं। अगर करुणा स्टंट है, तो दुनिया में ऐसे स्टंट और होने चाहिए। अगर इंसानियत एक रणनीति है, तो और लोगों को इसे अपनाना चाहिए। मैं उन लेबल्स से परिभाषित नहीं होता, जो मीडिया या ट्रोल्स मेरे ऊपर लगाते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा- “मेरा अतीत मेरी वर्तमान पसंद को रद्द नहीं कर सकता। मेरी नीयत को आप अपनी नकारात्मक सोच से माप नहीं सकते। कम जज करो, ज्यादा प्यार करो- शायद आप भी किसी की जान बचा पाओ।”
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा- 'मैं आपको किडनी देना चाहता हूं', शिल्पा शेट्टी रह गईं हैरान
धोखाधड़ी के आरोपों में भी फंसे राज और शिल्पा
बताते चलें, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप भी लगा है। मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिल्पा-राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने राज और शिल्पा के स्वामित्व वाली कंपनी बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड में 60.48 करोड़ रुपये निवेश किए थे, लेकिन यह पैसा बिज़नेस में लगाने की बजाय निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया।
इस मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ब्रांच ने स्टार कपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है और फिलहाल जांच में जुटी है।