₹60 करोड़ की धोखाधड़ी: बिपाशा बसु और नेहा धूपिया को मिले थे करोड़ों रुपए! राज कुंद्रा ने खोले 'राज़'
राज कुंद्रा से 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में 5 घंटे पूछताछ चली जिसमें उन्होंने कई बड़े राज खोले। मामले में बिपाशा बसु और नेहा धूपिया का नाम भी सामने आया है।
₹60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा से EOW ने पूछताछ की।
Raj Kundra fraud case: बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर लगे 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच तेज कर दी है। इसके चलते ईओडब्ल्यू ने लगभग 5 घंटे पूछताछ की जिसमें राज कुंद्रा ने कई सवालों के जवाब दिए। रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के दौरान बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेस बिपाशा बसु और नेहा धूपिया के नाम भी सामने आए हैं।
बिपाशा-नेहा का नाम भी शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने पूछताछ में बताया है कि 60 करोड़ रुपए की विवादित राशि का एक हिस्सा बिपाशा बसु और नेहा धूपिया को प्रोफेशनल फीस के तौर पर भुगतान किया गया था। हालांकि, अब ईओडब्ल्यू यह जांच कर रही है कि क्या ये भुगतान वैध व्यावसायिक लेनदेन थे या इनका उपयोग पैसों के गलत इस्तेमाल के लिए किया गया।
शिल्पा, बिपाशा, नेहा और बालाजी के खातों में गए ₹25 करोड़
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 25 करोड़ रुपए की राशि सीधे शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एंटरटेनमेंट कंपनी बालाजी के खातों में ट्रांसफर की गई थी। अब इन पैसों के ट्रांजैक्शन को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये लेनदेन वाकई प्रोडक्शन और प्रमोशन खर्च के रूप में थे या इनका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया।
राज कुंद्रा ने टाले कई अहम सवाल
सूत्रों के अनुसार, राज कुंद्रा ने कई जरूरी सवालों के जवाब देने से बचने की कोशिश की। ईओडब्ल्यू उन्हें अगले हफ्ते दोबारा तलब कर सकती है, साथ ही उन अन्य लोगों को भी बुलाया जा सकता है जो इस वित्तीय लेन-देन से जुड़े हैं।
इस केस की जड़ें नोटबंदी के समय से जुड़ी बताई जा रही हैं, जहां फर्जी प्रोडक्शन और प्रमोशनल खर्चों के नाम पर पैसे के लेन-देन को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में 'Best Deal' नामक एक वेंचर के वीडियो कंटेंट की मांग की है, जिसकी मदद से ट्रांजैक्शन्स को वैरिफाई किया जा सके। राज कुंद्रा ने दावा किया कि यह सभी वीडियो पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा जब्त किए जा चुके हैं।