Anupama Spoiler: अनुपमा को प्रपोज करेगा राघव, राही करेगी हाई वॉल्टेज ड्रामा, आएगा नया ट्विस्ट
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हाई वॉल्टेज ड्रामा होने वाला है, जहां गौतम सबके सामने अनुपमा के किरदार पर सवाल खड़े करेगा, तो वहीं राही भी राघव को खूब जलील करने वाली है।
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ आर्यन और माही की शादी की शहनाई बजने वाली है, वहीं दूसरी तरफ गौतम अनुपमा को बेइज़ती करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहा है। लेकिन आने वाले एपिसोड में और भी तगड़ा बवाल होने वाला है क्योंकि राही सबके सामने राघव पर कीचड़ उछालने वाली है।
शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अपने परिवार के साथ माही और आर्यन की हल्दी की रस्म कर रही होती है, वहीं वसुंधरा राघव को देखकर मन ही मन जलती रहती है। लेकिन असली नाटक तो तब शुरू होता है जब राघव अनुपमा से अपने दिल की बात करता है, जिसे गौतम और राही सुन लेते हैं।
राघव करेगा अनुपमा को प्रपोज
शो में दिखाया गया कि राघव अनुपमा से कहता है कि वह उसे पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है। हालांकि अनुपमा राघव के प्रपोजल को ठुकरा देगी, लेकिन गौतम और राही यह सब देख लेते हैं, जिसके बाद राही गुस्से से आग बबूला हो जाती है। वहीं गौतम को एक बार फिर मौका मिल जाता है अनुपमा की बेइज़ती करने का।
राही करेगी अनुपमा और राघव को जलील
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही का गुस्सा अनुपमा और राघव पर फूट पड़ेगा और राही अनुपमा को कहेगी कि वह एक अच्छी मां नहीं है और राघव को सबके सामने खूब जलील करेगी। इतना ही नहीं, इस बार राही वसुंधरा का साथ देने वाली है।
घर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे राघव- अनुपमा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इतनी बदनामी होने के बाद अनुपमा और राघव घर छोड़ देंगे। इन सब से राघव और अनुपमा के बीच रिश्ते काफी खराब हो जाएंगे और राघव अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करेगा।