Viral: प्रीति जिंटा ने वैभव सूर्यवंशी संग फेक तस्वीरों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- 'यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी और मॉर्फ...'

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय खिलाड़ी के साथ फर्जी तस्वीर वायरल होने पर नाराज़गी जाहिर की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Updated On 2025-05-20 17:07:00 IST

Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा इन दिनों एक मॉर्फ्ड फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को गले लगाते हुए दिखाया गया है।

हालांकि, प्रीति जिंटा ने इस फोटो को पूरी तरह फर्जी और एडिटेड बताया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराज़गी जाहिर की है।

क्या है पूरा मामला
सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव सूर्यवंशी की प्रीति जिंटा से मुलाकात हुई थी, जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में दोनों को हंसते-बोलते देखा जा सकता है।

इसके बाद इस वीडियो से एक तस्वीर को मॉर्फ करके सोशल मीडिया पर इस तरह फैलाया गया जैसे दोनों के बीच कोई खास रिश्ता हो। इस फोटो को लेकर कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनलों ने फर्जी खबरें भी चलानी शुरू कर दीं।

पोस्ट शेयर कर जताई नाराजगी 
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रीति जिंटा ने एक्स पर लिखा, “यह एक मॉर्फ्ड तस्वीर और पूरी तरह फर्जी खबर है। मैं हैरान हूं कि अब न्यूज़ चैनल भी मॉर्फ्ड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें समाचार के रूप में दिखा रहे हैं।"

फैन्स का मिला साथ
प्रीति की इस पोस्ट पर कई फैन्स और सोशल मीडिया यूज़र्स ने समर्थन जताया और मांग की कि ऐसी भ्रामक तस्वीरें और अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Edit By- काजल सोम 

Similar News