कभी खुशी कभी गम: पंजाब किंग्स IPL Finals में गई तो प्रीति जिंटा ने मारी आंख, लटक गया नीता अंबानी का चेहरा; Video
IPL क्वालिफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में एंट्री ले ली है। इस जीत के बाद PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी मैच का मुख्य आकर्षण रही।
पंजाब किंग्स ने IPL फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है।
Punjab Kings in IPL 2025 Finals: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने रविवार को खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बना ली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी कमाल दिखाया और सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाकर टीम को 204 रनों का लक्ष्य 19 ओवरों में ही हासिल करा दिया। इस जीत एक ओर जहां फैंस बेहद खुश हैं वहीं पंजाब किग्स की मालकिन व एक्ट्रेस प्रीति जिंटा खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। बीते दिन खेले गए मैच में टीम की जीत के बाद प्रीति जिंटा का हर एक रिएक्शन देखने लायक था।
जश्न में डूबी प्रीति जिंटा
मैच खत्म होते ही पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा अपनी खुशी नहीं छुपा सकीं। वह मैदान में दौड़ती हुई श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग को गले लगाने पहुंचीं। उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी।
मायूस दिखे नीता अंबानी और मुंबई इंडियन्स टीम
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के खेमे में मायूसी छा गई। टीम के मालिकों के चेहरे पर गहरा सदमा दिखा, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए। नीता अंबानी के चेहरा पर साफ मायूसी झलक रही थी।
IPL 2025 फाइनल्स में PBKS-RCB के बीच मुकाबला
यह जीत पंजाब के लिए बेहद खास रही, खासतौर पर इसलिए क्योंकि क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब फाइनल में एक बार फिर PBKS का मुकाबला RCB से होगा, और यह तय हो गया है कि आईपीएल 2025 में कोई नई टीम पहली बार ट्रॉफी उठाएगी।