Raajneeti 2: 'राजनीति 2' पर काम कर रहे प्रकाश झा; पहली फिल्म को 15 साल होने पर दिया सीक्वल का अपडेट

रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अजय देवगन जैसे सितारों से सजी 2010 की फिल्म 'राजनीति' का सीक्वल बनने जा रहा है। निर्देशक प्रकाश झा ने 'राजनीति 2' पर अपडेट दिया है।

Updated On 2025-06-04 14:44:00 IST

फिल्म 'राजनीति' 2010 में रिलीज हुई थी। 

Raajneeti 2: साल 2010 में रिलीज हुई प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' को 15 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म न केवल अपनी दमदार स्टोरीलाइन के लिए बल्कि इसकी बड़ी स्टारकास्ट और फेमस म्यूजिक के लिए भी आज एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। फिल्म की 15वीं सालगिरह पर निर्देशक प्रकाश झा ने बड़ा खुलासा किया है कि वह 'राजनीति 2' पर काम शुरू कर चुके हैं।

प्रकाश झा का ऐलान
प्रकाश झा ने एक मीडिया को राजनीति 2 कन्फर्म करते हुए कहा, "राजनीति की यात्रा कॉन्स्टैंट है, चलती ही रहती है। ‘राजनीति 2’ को लेकर हमेशा से प्लानिंग थी। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, कास्ट और शूटिंग की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं, लेकिन हां, ये प्रोजेक्ट अब एक्टिव है।"

यादगार फिल्म रही 'राजनीति' 
फिल्म राजनीति में रणबीर कपूर, अजय देवगन, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह और सारा थॉम्पसन जैसे कलाकार नजर आए थे जिनकी एक्टिंग खूब सराही गई थी। इस फिल्म की शूटिंग अधिकतर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुई थी। फिल्म के गाने और संगीत काफी पसंद किए गए आज भी कल्ट क्लासिक लिस्ट में शउमार हैं।

फिलहाल डायरेक्टर ने राजनीति 2 की स्टार कास्ट क्या होगी और ये फिल्म कब तक फ्लोर पर आएगी, इसकी जानकारी नहीं दी है।

Tags:    

Similar News