Prahlad Kakkar: अफवाह या हकीकत? ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते पर प्रहलाद कक्कड़ का खुलासा, जानें सच्चाई

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों पर फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने बड़ा खुलासा किया है। जानें क्या है असली कहानी।

By :  Desk
Updated On 2025-09-17 15:54:00 IST

फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने खोला ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के रिश्ते का सच।

Prahlad Kakkar: बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं। बावजूद इसके, बीते साल से लगातार उनके तलाक की अफवाहें चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर यह कहा जाता रहा कि दोनों अलग रह रहे हैं। हालांकि, अब इन अफवाहों पर फिल्ममेकर और ऐश्वर्या के पड़ोसी प्रहलाद कक्कड़ ने चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।

हाल ही में प्रह्लाद कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऐश्वर्या अक्सर अपनी मां के पास जाती हैं क्योंकि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती। ऐश्वर्या रोज़ाना अपनी बेटी आराध्या को स्कूल छोड़ने के बाद मां के घर जाती हैं और दिन का कुछ वक्त वहीं बिताती हैं। यही वजह है कि उन्हें अक्सर वहां देखा जाता है।तलाक की अफवाहों पर क्या बोले प्रहलाद?

दरअसल जब प्रहलाद कक्कड़ से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर तलाक की चर्चाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, “यह सब झूठ है। लोग कह रहे थे कि ऐश्वर्या अपनी शादी छोड़कर मां के घर शिफ्ट हो गई हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वह सिर्फ मां की तबीयत और उनके साथ समय बिताने के लिए वहां जाती हैं। कई बार अभिषेक भी उनके साथ वहां आते हैं।”

बच्चन परिवार से रिश्तों की चर्चा

बता दें कि ऐश्वर्या की जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ तनाव की अफवाहें भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस पर प्रहलाद कक्कड़ ने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। वह घर की बहू हैं और अब भी बच्चन परिवार का हिस्सा हैं। अगर रिश्ते में दिक्कत होती तो अभिषेक मां से मिलने क्यों आते?

ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी

दोनों की लव स्टोरी फ़िल्मों के सेट से शुरू हुई थी। उमराव जान और गुरु जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए उनका रिश्ता गहराया और साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली। साल 2011 में उनके घर बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ।


– काजल सोम 

Tags:    

Similar News