The Raja Saab Teaser: प्रभास की 'द राजा साब' का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, फैंस ने कटआउट को दूध से नहलाकर डांस के साथ मनाया जश्न

प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' का टीजर अब रिलीज हो चुका है। टीजर में प्रभास का दमदार और रहस्यमयी अवतार देखने को मिल रहा है जो दर्शकों को पूरी तरह आकर्षित कर रहा है।

Updated On 2025-06-16 13:50:00 IST

The Raja Saab Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में अभिनेता दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। टीजर में प्रभास के जबरदस्त डायलॉग्स, शानदार स्क्रीनप्ले और रहस्य से भरी डरावनी हवेली की झलक देखने को मिली।

हैदराबाद में आयोजित इस खास इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया, हालांकि सुपरस्टार प्रभास स्वयं इस अवसर पर मौजूद नहीं थे। बावजूद इसके, फैंस की उत्सुकता और जोश देखते ही बन रहा था। थिएटर के बाहर से लेकर अंदर तक, हर तरफ प्रभास के चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा था, जो सिर्फ एक झलक पाने को बेकरार थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फैंस खुशी से नाचते हुए अभिनेता के पोस्टर को दूध से नहलाते और आरती उतारते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या है फिल्म की खासियत
'द राजा साब' की सबसे बड़ी खासियत इसका भव्य और खौफनाक सेट यानी एक विशाल हवेली है जिसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हॉरर लोकेशन में गिना जा रहा है। करीब 41,256 स्क्वायर फीट में फैली यह हवेली सिर्फ एक फिल्मी सेट नहीं, बल्कि पूरी कहानी का एक अहम किरदार बनकर सामने आती है।

Full View

बता दें कि इस डरावनी और रीयलिस्टिक हवेली को मशहूर आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिज़ाइन किया है। हवेली को इस तरह गढ़ा गया है कि वह केवल एक दृश्यात्मक पृष्ठभूमि नहीं लगती, बल्कि हर फ्रेम में एक जीवंत और भावनात्मक उपस्थिति महसूस होती है। यही वजह है कि यह सेट दर्शकों को केवल डराने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें कहानी के साथ गहराई से जोड़ने के लिए भी तैयार किया गया है।

मेकर्स ने जारी की चेतावनी
टीजर के कुछ हिस्सों के लीक होने की खबरों ने रिलीज से पहले ही सनसनी मचा दी। मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा कि, "अगर 'द राजा साब' से कोई भी लीक हुई सामग्री पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और हैंडल को तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा।"

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
यह एक पैन इंडिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो 5 दिसंबर 2025 को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म मारुति दासारी के निर्देशन में बनी है जिसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद ने किया है। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, और रिद्धि कुमार नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म को संगीत थमन एस ने दिया है।


काजल सोम 

Tags:    

Similar News