RIP Satish Shah: सतीश शाह को PM मोदी की भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले- उन्होंने करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया। 74 वर्षीय अभिनेता का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में किडनी फेलियर के कारण निधन हो गया।
पीएम मोदी ने सतीश शाह के निधन पर जताया शोक।
Satish Shah passes away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश शाह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा— ''सतीश शाह जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे लीजेंड थे। उनके सहज हास्य और यादगार किरदारों ने करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।''
देवेंद्र फडणवीस ने भी दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर कहा, ''भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता श्री सतीश शाह जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। 'जाने भी दो यारो', 'मैं हूं ना', 'कहो ना प्यार है', 'हम साथ साथ हैं', 'जुड़वा' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपने अभिनय और हास्य से दर्शकों का दिल जीता। उनका जाना भारतीय कला और सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है।''
हॉस्पिटल ने दी आधिकारिक जानकारी
मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया- ''आज सुबह अस्पताल को श्री शाह की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। मेडिकल टीम तुरंत उनके घर पहुंची, जहां वह अचेत पाए गए। एंबुलेंस में ही सीपीआर शुरू किया गया और अस्पताल पहुंचने पर भी इलाज जारी रहा, लेकिन डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।'
परिवार में शोक की लहर
सतीश शाह अपने पीछे पत्नी मधु शाह को छोड़ गए हैं। परिवार और करीबी दोस्तों ने बताया कि अभिनेता ने हमेशा जीवन को मुस्कान के साथ जिया और लोगों के दिलों में अपने किरदारों से हमेशा जिंदा रहेंगे।
फिल्म और टीवी जगत में छोड़ी अमिट छाप
सतीश शाह ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों व शोज़ में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया। उनके संवाद और हावभाव ने उन्हें भारतीय कॉमेडी का चेहरा बना दिया।