'मुझे अबॉर्शन की गोलियां दी गईं, टॉर्चर किया': पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह के सनसनीखेज आरोप
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पवन सिंह ने उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी।
पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
Pawan Singh Wife: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पवन सिंह का उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है। बुधवार (8 अक्टूबर) ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह पर खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। ज्योति का दावा है कि शादीशुदा जीवन में उन्हें न सिर्फ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि जबरन अबॉर्शन की गोलियां भी दी जाती थीं।
'अबॉर्शन की दवाइयां दीं'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति ने कहा,
"पवन जी कहते हैं कि उन्हें बच्चे की चाह थी, लेकिन जो इंसान सच में बच्चे की चाह रखता है, वह अपनी पत्नी को दवाइयां नहीं देता। हर बार मुझे दवाएं दी जाती थीं। मैंने अब तक बहुत कुछ छुपा कर रखा, लेकिन आज उन्होंने मुझे मजबूर कर दिया कि मैं सच बताऊं। मैं उन्हें बदनाम नहीं कर रही, बस अपनी सच्चाई साझा कर रही हूं।"
ज्योति ने यह भी दावा किया कि पवन सिंह उन्हें बार-बार अबॉर्शन पिल्स देते थे, ताकि वे गर्भवती न हो सकें। उनका कहना है कि यह सब तब हो रहा था, जब पवन सिंह एक पिता बनने की इच्छा जताते थे।
'मैंने 25 नींद की गोलियां खाईं'
ज्योति सिंह ने यह भी खुलासा किया कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने 25 नींद की गोलियां खा ली थीं। उन्होंने बताया,
"जब मैंने उनके खिलाफ बोलना शुरू किया, तो उन्होंने मुझे इतना मानसिक तनाव दिया कि मैं टूट गई। रात के करीब 2 बजे मैंने 25 नींद की गोलियां खा लीं। उस समय उनके भाई रानू, टीम के दीपक भैया और विक्की वहां मौजूद थे। उन्होंने मुझे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।"
ज्योति के आरोपों पर पवन ने क्या कहा
नए बीजेपी सदस्य बने पवन सिंह ने बुधवार को अपने और ज्योति से जुड़े विवाद पर प्रतिक्रिया दी। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारा मामला पिछले 3-4 सालों से अदालत में केस चल रहा है...आपने (पत्नी ज्योति सिंह) आज ही स्नेह क्यों दिखाया?...यह कैसा स्नेह है? इसे हम राजनीति ही कहेंगे कि आप मुझे परेशान करना चाहती हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी अब उन्हें परेशान करने के लिए ही स्नेह दिखा रही हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी हरकतें राजनीति से प्रेरित हैं।