'शेफाली जरीवाला ने कोई एंटी-एजिंग दवा नहीं ली': पत्नी की मौत पर पराग त्यागी का बड़ा खुलासा
एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत को लेकर फैली अफवाहों पर अब उनके पति पराग त्यागी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कहा है कि शेफाली ने कोई एंटी-एजिंग दवा नहीं ली थी।
शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हुआ था। (Photo- Instagram)
Shefali Jariwala husband: 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने बॉलीवुड जगत से लेकर फैंस को झकझोर कर रख दिया था। 42 साल की उम्र में उनका यूं अचानक दुनिया छोड़ जाना कई सवाल खड़े कर गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शेफाली एंटी-एजिंग दवाएं लेती थीं जो उनकी मौत का कारण बनी। अब उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने इन तमाम कयासों को खारिज करते हुए शेफाली की मौत पर बड़ा बयान दिया है।
'लोग अधूरी बातें फैला रहे हैं'
पराग ने अपने यूट्यूब चैनल ‘शेफाली-पराग त्यागी’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "ये सारी बातें अधूरी और भ्रामक हैं। कौन सी एंटी-एजिंग दवा की बात कर रहे हैं लोग? शेफाली कोई दवा नहीं लेती थीं। उन्हें रोज दवा खाना पसंद नहीं था, इसलिए वो महीने में एक बार मल्टीविटामिन्स की IV ड्रिप लेती थीं। इसमें विटामिन C, कोलेजन और ग्लूटाथायोन शामिल होते थे, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं।"
ये भी पढ़ें- VIDEO: शेफाली जरीवाला की याद में तड़प रहे पराग, सीने पर बनवा डाला पत्नी का टैटू
मौत के दिन शेफाली ने रखा था व्रत
शेफाली का जिस दिन निधन हुआ था उस दिन उन्होंने व्रत रखा था। इसपर पराग ने सफाई दी, "हां, उस दिन उन्होंने व्रत जरूर रखा था, लेकिन सुबह पूजा के बाद खाना खाया, फिर आराम किया और बाद में दोबारा भोजन किया। सोशल मीडिया पर यह गलत फैला दिया गया कि वो पूरे दिन भूखी थीं।"
उन्होंने आगे कहा "वो हेल्थ कॉन्शियस थीं, लेकिन किसी तरह के एक्सपेरिमेंट में यकीन नहीं करती थीं। हफ्ते में एक दिन आइसक्रीम या पसंदीदा खाना जरूर खाती थीं। कोई एक्स्ट्रीम डाइटिंग नहीं करती थीं।" अपने वीडियो मैसेज में पराग ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहें फैलाना बंद करें।
42 की उम्र में शेफाली जरीवाला की मौत
बता दें, एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को देर रात अचानक तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उनके पति पराग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरूआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि शेफाली की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई हालांकि, बाद में पुलिस ने मौत का कारण 'रिज़र्व्ड' बताया। यानी अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।