पंकज धीर का अंतिम संस्कार Video: सलमान खान भावुक, निकितिन को लगाया गले; सिद्धार्थ-अरबाज भी हुए शामिल
बुधवार (15 अक्टूबर) को बॉलीवुड अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में सुपरस्टार सलमान खान पहुंचे। उन्होंने पंकज के बेटे निकितिन और परिवार को सांत्वना दी।
पंकज धीर का अंतिम संस्कार
Pankaj Dheer Funeral: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता पंकज धीर का बुधवार (15 अक्टूबर) को 68 की उम्र में निधन हो गया। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। बुधवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सुपरस्टार सलमान खान और टीवी व फिल्मी जगत के सितारे शामिल हुए और उन्हें अंतिम विदाई दी।
अंतिम संस्कार के दौरान सलमान खान बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर को गले लगाकर सांत्वना दी और मुश्किल समय में उनका हौसला बढ़ाया।
पंकज ने सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया था और वह उनके बेटे निकितिन के भी करीब माने जाते हैं। सलमान खान और पंकज धीर ने फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में साथ काम किया था, जबकि सलमान ने निकितिन धीर के साथ- 'रेडी', 'दबंग 2 और 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' जैसी फिल्मों में काम किया है।
पंकज धीर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हुए। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
अरबाज खान भी पंकज धीर को श्रद्धांजिल देने पहुंचे।
अमित बेहल ने ANI से बातचीत में बताया कि पंकज धीेर कुछ साल पहले अस्वस्थ थे, लेकिन ठीक होकर काम पर लौट आए थे। अमित ने कहा, "वे तीन साल पहले बीमार थे, लेकिन ठीक होकर वापस काम करने लगे थे। मैंने उनसे चार महीने पहले बात की थी, वे ठीक लग रहे थे। यह उनके निधन की खबर बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली है।"