Paresh Rawal: 3 दिन में छोड़ी बैंक की नौकरी, बॉस की बेटी से की शादी... किसी फिल्म से कम नहीं परेश रावल की जिंदगी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। तकरीबन 240 फिल्मों में काम कर चुके परेश रावल की जिंदगी की कहानी खुद किसी फिल्म से कम नहीं है। चलिए जानते हैं इस खास दिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्सों के बारे में।

Updated On 2025-05-30 12:39:00 IST

Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आज 70 साल के हो गए हैं। दमदार अभिनय से लेकर दिलचस्प निजी जिंदगी तक, उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। हेरा फेरी के 'बाबू भैया' से लेकर थिएटर की दुनिया तक, परेश रावल ने हर रंग में खुद को साबित किया है। इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प और प्रेरणादायक किस्से।

30 मई साल 1955 को मुंबई के एक मिडिल क्लास गुजराती परिवार में जन्मे परेश रावल का झुकाव बचपन से ही थिएटर की ओर था। स्कूल के दिनों से ही नाटकों में हिस्सा लेने वाले परेश ने 15 साल की उम्र में पहली बार मंच पर अभिनय किया। उनके पिता ने भी इस राह में कभी कोई रुकावट नहीं डाली। परेश रावल की ज़िंदगी में प्यार की शुरुआत भी थिएटर के मंच से ही हुई। साल 1975 में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान स्वरूप संपत उनकी फैन बन गईं और शो खत्म होते ही उनसे मिलने पहुंच गईं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर प्यार की कहानी शुरू हुई।


बॉस की बेटी से की शादी
जब परेश ने अपने एक दोस्त को बताया कि वो स्वरूप से शादी करना चाहते हैं, तो दोस्त ने हैरानी से कहा कि वो तो उनके ऑफिस के बॉस की बेटी हैं। लेकिन परेश का जवाब साफ था कि किसी की भी बेटी हो, मैं शादी इसी से करूंगा। करीब एक दशक की रिलेशनशिप के बाद साल 1987 में दोनों ने शादी कर ली। परेश को थिएटर से प्यार इतना गहरा था कि जब बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी मिली, तो तीन दिन में ही बोर होकर छोड़ दी। आर्थिक तंगी में स्वरूप ने परेश की मदद की। एक इंटकव्यू के दौरान परेश ने खुद बताया कि वे जेब खर्च के लिए स्वरूप से पैसे लिया करते थे। 


बता दें कि परेश रावल और स्वरूप संपत के दो बेटे हैं आदित्य और अनिरुद्ध। दोनों ने ही थिएटर और फिल्म निर्माण की राह चुनी है। आदित्य रावल स्क्रिप्ट राइटर और एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है।

फिल्मी करियर की शुरुआत
अभिनेता नें साल 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से एक्टिंग की शुरुआत की। इसके बाद साल 1984 में फिल्म 'होली' से बॉलीवुड में कदम रखा। उसके बाद अभिनेता ने विलेन से लेकर कॉमेडी तक हर रोल में जान फूंक दी।

'बाबू भैया' से मिली नई पहचान
साल 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' में बाबूराव गणपत राव आप्टे यानी 'बाबू भैया' के किरदार ने परेश रावल को एक नई पहचान दी। उनके डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। हालांकि परेश खुद मानते हैं कि यह किरदार अब उनके लिए एक बंधन बन गया है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। एक थिएटर शो के दौरान जब परेश रावल अपना डायलॉग भूल गए, तो उन्होंने कहानी को घुमा कर ऐसा ट्विस्ट दिया कि दर्शकों को कुछ पता ही नहीं चला। उनके को-स्टार्स तक चौंक गए कि उन्होंने ये कैसे संभाला।

चोट लगने पर 15 दिनों तक पिया यूरिन
हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में परेश ने अपने जीवन से जुड़ा एक अनोखा किस्सा शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 'घातक' फिल्म की शूटिंग के दौरान जब उनके पैर में चोट लग गई थी, तो वीरू देवगन अस्पताल में उनसे मिलने आए थे और पैर की चोट के बारे में जानने के बाद उन्होंने मुझे सुबह उठकर अपना पेशाब पीने की सलाह दी और कहा कि सभी फाइटर ऐसा ही करते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि जब मैंने अपना पहला यूरिन पिया, तो बीयर की तरह सिप लेकर पिया और इसके बाद मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया, जिसके बाद एक्स-रे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। क्योंकि चोट ठीक हो गई थी, जबकि आमतौर पर उस चोट को ठीक होने में दो से ढाई महीने का समय लगता।

परेश रावल की चर्चित फिल्में
परेश रावल की बेहतरीन फिल्मों में 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'ओह माय गॉड (OMG)', 'वेलकम', 'अंदाज अपना अपना', 'भूल भुलैया', 'हंगामा', 'गोलमाल', 'सर', 'तमन्ना', 'राजा', 'संघर्ष', 'बागबान' और 'संजू' जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News