Nora Fatehi Video: नोरा फतेही का करीबी है ये खास शख्स है! मोरक्को से है नाता, जानिए कौन
एक्ट्रेस नोरा फतेही को हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'द रॉयल्स' की सक्सेस पार्टी में एक खास शख्स के साथ देखा गया था। ये शख्स उनका बेहद करीबी है। जानिए कौन है वो...
एक्ट्रेस नोरा फतेही
Nora Fatehi Video: एक्ट्रेस नोरा फतेही अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अच्छी धाक जमा चुकी हैं। बिंग बॉस के जरिए एंटरटेनमेंट जगत में कदम रखने वालीं नोरा के परिवार के बारे में वैसे तो ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन हाल ही में उन्हें एक शख्स के साथ देखा गया जो उनका करीबी है।
नोरा फतेही का वीडियो वायरल
दरअसल हाल ही में अपने लेटेस्ट शो ‘द रॉयल्स’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुईं नोरा ने सबका ध्यान खींचा था। उनके साथ उनके परिवार का खास सदस्य था जिसे मीडिआ ने पहली बार देखा। ये शख्स और कोई नहीं बल्कि नोरा फतेही के छोटे भाई ओमर थे। एक्ट्रेस ने पहली बार अपने भाई को पपराज़ी से मिलवाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा अपने भाई को पैप्स से मिलवाती हैं। उन्होंने कहा- ये मेरा भाई है, ओमर। पार्टी में जब फोटोग्राफर्स ने नोरा से पोज देने को कहा, तो उन्होंने तुरंत अपने छोटे भाई ओमर को बुलाया और मुस्कुराते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। नोरा ने भाई को गाल पर एक प्यार भरा किस दिया और दोनों ने साथ में कैमरे के लिए पोज़ किए। ओमर ने भी पैप्स को हाथ हिलाकर Hi कहा।
नोरा फतेही का करियर और पहचान
नोरा फतेही कनाडा में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। वह मूल रूप से मोरक्को से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें भारत में सबसे पहली पहचान 'बिग बॉस 9' (2015) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में मिली। इसके बाद उन्होंने ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद कई सुपरहिट डांस नंबर्स से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।