नित्या मेनन का खुलासा: बोलीं - 'गोबर लगे हाथों से लिया राष्ट्रपति से अवॉर्ड'

हाल ही में नित्या मेनन ने दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जब वे राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेने पहुंची थीं तो उनकी उंगलियों में गोबर लगा हुआ था।

Updated On 2025-07-16 15:06:00 IST

नित्या मेनन हाथों में लगा गोबर किए पहुंची थी नेशनल अवॉर्ड लेने

Nithya Menen: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नित्या मेनन ने अपने हालिया इंटरव्यू में एक अनोखा किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक सीन के लिए नंगे हाथों से गोबर उठाया, और शूटिंग के अगले ही दिन गोबर लगे नाखूनों के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंच गईं।

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचने से ठीक एक दिन पहले, वे फिल्म 'इडली कढ़ाई' की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उन्हें नंगे हाथों से गोबर उठाना पड़ा।

आगे एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने इस फिल्म के लिए पहली बार गोबर के उपले बनाना सीखा। शूटिंग के दौरान मेरे नाखूनों में गोबर लगा हुआ था, और अगले दिन मैं उन्हीं हाथों को लेकर राष्ट्रपति से पुरस्कार लेने पहुंच गई।”

यही तो जिंदगी है- नित्या मेनन

आगे नित्या ने कहा, “मेरे लिए यह अनुभव बहुत रियल और खास था। जब मैं अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंची, तब भी नाखूनों में गोबर लगा हुआ था। यही तो ज़िंदगी है। मुझे इस पर कोई पछतावा नहीं, बल्कि गर्व है।”

नित्या ने आगे कहा कि वह ऐसी भूमिकाएं करना पसंद करती हैं जो उन्हें ज़मीन से जुड़ा अनुभव दें, और 'इडली कढ़ाई' उनके लिए एक ऐसा ही प्रोजेक्ट रहा।

‘इडली कढ़ाई’ के बारे में

बता दें कि फिल्म 'इडली कढ़ाई' की कहानी धनुष ने लिखी है। इतना ही नहीं, फिल्म डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस भी खुद धनुष ने ही की है। फिल्म में नित्या मेनन के साथ-साथ अरुण विजय, शालिनी पांडे, सत्यराज, और राज किरण जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो यह जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है।

बता दें कि यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड 

साल 2022 में रिलीज़ हुई 'थिरुचित्रम्बलम' के बाद यह नित्या की धनुष के साथ दूसरी फिल्म होगी। बता दें कि इसी फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।




काजल सोम 

Tags:    

Similar News