टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का बोल्ड लुक, पीली बॉडीकॉन ड्रेस ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

एक्ट्रेस निया शर्मा ने येलो बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बोल्ड लुक दिखाया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Updated On 2025-06-13 17:43:00 IST

अगर फैशन और बोल्डनेस की बात होती है तो टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम सबसे पहले जहन में आता है। वो उन सितारों में से हैं, जो हर बार अपने लुक से कुछ नया लेकर आती हैं और सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं।हाल ही में निया शर्मा का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें उन्होंने येलो बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर ऐसा कहर ढाया कि फैंस की सांसें ही थम गईं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा।

बोल्ड येलो ड्रेस ने खींचा ध्यान

निया शर्मा ने इस बार चुनी चटक पीले रंग की फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस, जो न सिर्फ उनके फिगर को हाईलाइट कर रही थी बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बयां कर रही थी। ड्रेस का कट और स्टाइल काफी क्लासी और ट्रेंडी था, जो उन्हें एक अलग ही ग्लैमर लुक दे रहा था।

स्टाइलिश एक्सेसरीज से लुक को बनाया यूनिक

निया ने अपने आउटफिट के साथ एक्सेसरीज का भी बखूबी चुनाव किया। उन्होंने कानों में बड़ी-बड़ी स्टेटमेंट बालियां पहनीं, जो उनके फेस कट को और शार्प बना रही थीं। वहीं गले में एक स्टाइलिश चोकर उनकी लुक को बैलेंस कर रहा था।

मेकअप ने डाला बोल्डनेस का तड़का

निया के इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज थी उनका बोल्ड आई मेकअप, स्मोकी आईज़ और परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर ने उनके लुक को और भी सुंदर बना दिया। वहीं न्यूड लिप और हाईलाइटेड चीक्स उनके मेकअप को एक खूबसूरत बैलेंस दे रहे थे।

निया शर्मा एक बार फिर अपने स्टाइल और फैशन सेंस से साबित कर चुकी हैं कि वो टीवी इंडस्ट्री की ट्रेंडसेटर हैं। येलो बॉडीकॉन ड्रेस में उनका ये नया अवतार सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और एटीट्यूड की मिसाल है। अगर आप भी फैशन में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो नीया शर्मा से बेहतर इंस्पिरेशन और कौन हो सकता है? अगली बार पार्टी के लिए आउटफिट चुनते वक्त, इस लुक को जरूर याद रखें!

Tags:    

Similar News